Hair Mask: इंसान की खूबसूरती सिर्फ उसके रंग से नहीं देखी जाती। बल्कि बाल भी हमारी पर्सनेलिटी का खास हिस्सा होते हैं। इनके बिना महिलाओं की खूबसूरती अधूरी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसको ही अच्छे से रखकर वो अपने लुक को परफेक्ट बनाती हैं। जब हमारे बाल अच्छे लंबे घने होते हैं तो हर कोई पूछता है इसका राज क्या है? वहीं जब ये झड़ने शुरू हो जाते हैं तो कोई कुछ नहीं पूछता। अगर आप चाहती हैं कि बालों की शाइन और सॉफ्टनेस बनी रहे तो इसके लिए आपको इन नुस्खों को जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
बालों के लिए अंडा काफी लाभकारी होता है। इससे बालों को पोषण मिलता है साथ ही शहद के इस्तेमाल से शाइनी आती है। इसलिए इन दोनों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Dandruff Treatment: बालों को डैंड्रफ फ्री और हेल्दी बनाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल
नारियल का तेल हो या फिर दूध दोनों ही बालों के लिए अच्छे होते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट रहते हैं। इसके साथ आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
टिप्स: इस तरीके को आप हफ्ते में 2-3 बार ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कभी काम नहीं करती हैं ये हेयर केयर रेमेडीज, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं इन्हें ट्राई?
इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए आप बालों के लिए हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं और बालों में अप्लाई कर सकती हैं।
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।