herzindagi
Homemade tips for shiny hair

Hair Care Tips: सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए इन 2 तरीकों से घर पर बनाएं ये हेयर मास्क

बालों का भी आपको उतना ही ध्यान रखना पड़ता है जितना आप अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं। वरना इनकी ग्रोथ कम हो जाती है।
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 16:57 IST

Hair Mask: इंसान की खूबसूरती सिर्फ उसके रंग से नहीं देखी जाती। बल्कि बाल भी हमारी पर्सनेलिटी का खास हिस्सा होते हैं। इनके बिना महिलाओं की खूबसूरती अधूरी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसको ही अच्छे से रखकर वो अपने लुक को परफेक्ट बनाती हैं। जब हमारे बाल अच्छे लंबे घने होते हैं तो हर कोई पूछता है इसका राज क्या है? वहीं जब ये झड़ने शुरू हो जाते हैं तो कोई कुछ नहीं पूछता। अगर आप चाहती हैं कि बालों की शाइन और सॉफ्टनेस बनी रहे तो इसके लिए आपको इन नुस्खों को जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

एग और शहद हेयर मास्क (Home Remedies For Hair Growth)

Egg and Honey Hair mask

बालों के लिए अंडा काफी लाभकारी होता है। इससे बालों को पोषण मिलता है साथ ही शहद के इस्तेमाल से शाइनी आती है। इसलिए इन दोनों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

सामग्री

  • अंडा-1
  • शहद-2 चम्मच

हेयर मास्क बनाने का तरीका (Tips To Prepare Homemade Hair Mask)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में अंडे को तोड़कर डालना है।
  • फिर इसे अच्छे से फैटना है।
  • अब इसमें शहद को मिक्स करना है।
  • इसके बाद अपने बालों में अप्लाई करना है और 20-30 मिनट के लिए लगा रहने देना है।
  • फिर बालों को नॉर्मल (बालों के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू) पानी से साफ कर लेना है।
  • इसको लगाने से कुछ ही दिनों में आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Dandruff Treatment: बालों को डैंड्रफ फ्री और हेल्दी बनाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

कोकोनट मिल्क और शहद हेयर मास्क (Coconut Milk For Hair Growth)

Coconut milk and honey hair mask

नारियल का तेल हो या फिर दूध दोनों ही बालों के लिए अच्छे होते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट रहते हैं। इसके साथ आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1/2 कप नारियल का दूध
  • 1 चम्मच शहद

कोकोनट मिल्क और शहर हेयर मास्क बनाने का तरीका (Tips For Shiny Hair Treatment)

यह विडियो भी देखें

  • इसके लिए एक कटोरी में कोकोनट मिल्क और शहद को डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • इसे करीब 30 मिनट के लिए बालों (बालों की देखभाल करने का तरीका) में लगा रहने दें।
  • फिर नॉर्मल पानी से बालों को साफ कर लें।

टिप्स: इस तरीके को आप हफ्ते में 2-3 बार ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कभी काम नहीं करती हैं ये हेयर केयर रेमेडीज, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं इन्हें ट्राई?

इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए आप बालों के लिए हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं और बालों में अप्लाई कर सकती हैं।

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।