गर्मियों का मौसम आते ही हर कोई अपनी स्किन को लेकर परेशान हो जाता है। जिसके कारण वो अलग-अलग नुस्खे खोजता है। इनमें सबसे ज्यादा दादी-नानी के नुस्खे खोजे जाते हैं। अगर वो भी नहीं मिलते हैं तो ऑनलाइन मिलने वाले वीडियो की मदद से या फिर रिश्तेदारों से पूछकर कई लोग घर पर ही प्रोडक्ट तैयार कर कर लेते हैं। जिससे उनकी स्किन हमेशा हेल्दी रहती है।
अगर आप चाहते हो कि आपकी स्किन की भी प्राकृतिक खूबसूरती बनी रहे तो उसके लिए हमारे बताए गए टिप्स को एक बार जरूर ट्राई करें। इससे आप महंगे प्रोडक्ट के खर्चे से भी बच जाएंगे और आपकी स्किन भी काफी ग्लोइंग दिखाई देगी। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस सीरम को घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिए सीरम
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको गर्मी के मौसम में काफी दिक्कत होने वाली है। जैसे एक्ने और पिंपल्स की समस्या। जिससे ज्यादातर लड़कियां परेशान रहती हैं। क्योंकि उसकी वजह से वो अपनी स्किन का ग्लो बरकरार नहीं रख पाती हैं। अगर आपको इससे छुटकारा पाना है, तो जो होममेड सीरम बनाने का तरीका हम बताने वाले हैं उसे घर पर एक बार जरूर ट्राई करें। जिसके बाद आपकी स्किन कभी भी डल और चिपचिपी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: स्किन व्हाटनिंग के लिए घर पर बनाएं यह तीन तरह के सीरम
होममेड सीरम के लिए सामग्री
- 2 टेबल स्पून खीरे का रस
- 2 टेबलस्पून ग्रीन टी
- 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
- 1 टेबल स्पून चावल का पानी
- 1 टेबल स्पून सौंफ का पानी
- 2 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल
होममेड सीरम बनाने का तरीका
इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी लेनी है। जिसमें सबसे पहले आप डाले 2 टेबल स्पून खीरे का रस, 2 टेबलस्पून ग्रीन टी, 2 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल डाले। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें। जब ये मिक्स हो जाए तो इसमें थोड़ा चावल और सौंफ का पानी डालें और इसे अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा होने दें। जब यह अच्छे से ठंडा हो जाए तो उसे एक कंटेनर में स्टोर कर लेना है। जिसके बाद आप इसे कभी भी अप्लाई कर सकती हैं। क्योंकि इससे आपकी स्किन काफी ग्लोइंग दिखने लगेगी।
इसे भी पढ़ें: क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं फेस सीरम, जानें तरीका
ड्राई स्किन के लिए सीरम
ड्राई स्किन की प्रॉब्लम गर्मी शुरू होते ही शुरू होने लगती है। जिसके कारण लड़कियां घर से बाहर निकलने के लिए कई बार सोचते हैं। ऐसे में आप होममेड फेस सीरम को घर में की रसोई में मिलने वाले इंग्रेडिएंट्स के साथ तैयार कर सकते हैं। ये स्किन को काफी चमकदार बना देता है।
होममेड सीरम बनाने के लिए सामग्री
- 2 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल
- 2 टेबल स्पून कच्चा दूध
- 1 टेबल स्पून नींबू का रस
होममेड सीरम बनाने का तरीका
आपको सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लेनी होगी। जिसमें आपको दो टेबल स्पून ऑलिव ऑयल (ऑलिव ऑयल के फायदे) डालना है। उसके बाद 1 टेबल स्पून नींबू का रस डालें और इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। इसके बाद दो टेबल स्पून दूध ऐड करें। इस बात का ध्यान रखें की दूध कच्चा होना चाहिए। मिश्रण को मिक्स करें और गैस पर चढ़ा कर गरम करें। उसमें अच्छे से बॉयल आने दें। जब इसमें बॉयल आ जाए तो उसे ठंडा होने दें। इसका ध्यान रखें की यह ज्यादा लिक्विड फोम में ही रहने दें। इसके बाद ही आप इसे टाइट कंटेनर में स्टोर करें। इसके बाद आप इसे सुबह-शाम अप्लाई करें। आपकी स्किन अच्छी और सॉफ्ट हो जाएगी।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों