ऑयली स्किन वाली महिलाओं को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। वह अपने चेहरे पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। उन्हें काफी सोच-समझकर प्रोडक्ट्स का चुनाव करना पड़ता है। ऑयली स्किन को साफ रखना बेहद जरूरी है, अन्यथा चेहरे पर तेल का उत्पादन बढ़ने लगता है। बाजार में आपको कई तरह के क्लींजर मिल जाएंगे। क्योंकि ये केमिकल बेस्ड होते हैं, जिसके इस्तेमाल से एक समय बाद चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए लॉन्ग टर्म के लिए इसका इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आप घर पर बने फेस क्लींजर का उपयोग कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं क्लींजर बनाने का तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
दूध पीने से शरीर को ताकत मिलती है। वहीं इसका इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए भी किया जाता है। इसमें ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो चेहरे को साफ, टोन और एक्सफोलिएट करता है। वहीं संतरे के छिलके का पाउडर पीएच बैलेंस करता है। यह ऑयल प्रोडक्शन को भी कम करता है।
इसे भी पढ़ें:ये 6 नेचुरल चीजें करती हैं क्लींजर का काम, चेहरा हो जाएगा साफ
क्लींजर के लिए खीरा और टमाटर का कॉम्बिनेशन एकदम बेस्ट है। टमाटर चेहरे पर मौजूद गंदगी को दूर करता है, स्किन टोन को लाइट करता है और सन डैमेज को कम करता है। वहीं खीरा कूलिंग एजेंट है, जो हमारी त्वचा में फ्रेशनेस एड करता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:चेहरे को धोते समय इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा कोई नुकसान
नोट: किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। या एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।