Banana Facial: क्या आपकी त्वचा भी ड्राई और डल दिखने लगी है? इसके लिए आपने कई सारे तरीकों को ट्राई किया लेकिन फिर भी असर नहीं दिख रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप केले के फेशियल से अपनी इस समस्या को दूर कर सकती हैं। केले का फेशियल बहुत आसानी से घर पर किया जा सकता है। इसको करने में समय भी कम लगता है और आपका पैसा भी कम खर्च होता है। ये हेल्द के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। इसलिए हम आपको बताएं पके हुए केले से फेशियल कैसे करें।
केले से बनाएं क्लींजर (How Do You Use Banana As A Cleanser)
केले के फेशियल के लिए सबसे पहले आपको केले का क्लींजर बनाना है।
- इसके लिए पहले एक पका हुआ केला लें।
- फिर इसे अच्छे से मैश कर लें।
- अब इसमें दो चम्मच कच्चा दूध एड करें।
- फिर इसे दूध के साथ उबाल लें।
- अब इसमें गुलाब जल मिक्स करें।
- इस तरीके से क्लींजर तैयार हो जाएगा।
- इसे आप अपने फेस पर अप्लाई करें।
पके हुए केले से कैसे करें स्क्रब (How Do You Use Ripe Bananas On Your Face)
जब भी हम फेशियल कराते हैं तो इसमें सबसे जरूरी स्टेप होता है स्क्रब करना। इससे स्किन पर मौजूद गंदगी आसानी से साफ हो जाती है और डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले पके हुए केले (केले के स्किन केयर टिप्स) को एक कटोरी में मैश कर लें।
- अब इसमें दो चम्मच चावल का आटा एड करें।
- आप चाहे तो लाल मसूर पीसकर इसमें मिला सकती हैं।
- अब इसमें पानी एड करें और इसे फेस पर लगाकर स्क्रब करें।
- इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा।
- फिर 10 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।
पके हुए केले से करें फेस मसाज (Banana Face massage)
स्क्रब करने के बाद बारी आती है फेस मसाज की। ये भी बहुत जरूरी होती है।
- इसके लिए पहले आपको एक कटोरी में केले को मैश करना है।
- फिर इसमें शहद एड करना है और एक चम्मच दही।
- अब इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना है और अच्छे से मसाज करनी है।
- फिर चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लेना है।
केले का लगाएं फेस पैक ( Banana Face Pack For Skin)
सारे स्टेप कंप्लीट करने के बाद बारी आती है केले के फेस पैक की। इसे भी करना जरूरी है।
- इसके लिए केले को मैश करें।
- अब इसमें दही एड करें।
- फिर थोड़ा चंदन पाउडर मिलाएं।
- इसके बाद थोड़ा सा पानी डालकर इसका पैक (स्किन के लिए केले का इस्तेमाल) तैयार करें।
- अब इसे अपने फेस पर लगाएं और ड्राई होने तक लगा रहने दें।
- फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- इस तरीके से आप घर बैठे फेशियल करके स्किन को ग्लोइंग बना पाएंगी।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों