herzindagi
how to use banana for glowing skin in hindi

केले के साथ मिलाकर लगाएंगी ये चीजें तो त्वचा जाएगी चमक

खूबसूरत और चमकदार चेहरा पाने के लिए स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए घर पर मौजूद नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-01-30, 08:00 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा हमेशा हेल्दी और चमकती हुई नजर आए आए और इसके लिए हम आए दिन अपने स्किन केयर रूटीन में तरह-तरह के बदलाव करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को बेजान बना सकते हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे फल के बारे में जो है तो बेहद आम, लेकिन आपकी त्वचा के लिए है बेहद फायदेमंद। हम बात कर रहे हैं केले की। बता दें कि केला को आप अपनी त्वचा पर कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप भी जानना चाहती हैं कैसे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

banana for skin

केले के फायदे

केले का इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है।चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने के लिए केला बेहद मददगार साबित होता है।साथ ही इसमें विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं।केले में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। (ग्लोइंग स्किन के लिए अमरूद)

इसे भी पढ़ें : दिन और रात में इन 4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल

ऐसे करें डीप क्लीन

चेहरे की त्वचा को साफ करने के लिए आप केले से बनी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि स्क्रब को बनाने के लिए आप केले में जरूरत अनुसार चीनी और शहद मिला सकती हैं। फेस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो केले में मैश किए हुए ओट्स और शहद को मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं। (नेचुरल मॉइश्चराइजर हैं ये चीजें)

इसे भी पढ़ें : पाना चाहती हैं चमकदार त्वचा तो चंदन के साथ मिक्स करें ये चीजें

यह विडियो भी देखें

glowing skin with banana

फेस पैक के लिए

केले से फेस पैक बनाने के लिए आप इसमें कई नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि केले के साथ आप कई फ्रूट्स जैसे पपीता और अनार को मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके अलावा स्किन को लचीला और चमकदार बनाने के लिए आप केले में शहद और विटामिन-ई की कैप्सूल को मिला सकती हैं। साथ ही अगर आप त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ मॉइस्चराइज करना चाहती हैं तो केले में दूध को मिलाकर लगा सकती हैं। 

 

इसी के साथ अगर आपको बताए गए ये केले के इस्तेमाल से ग्लोइंग स्किन पाने के लिए टिप्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।