सर्दियों में मेरी स्किन तो बहुत ज्यादा रूखी होती है और मेरी तरह आप में से भी कई महिलाओं की त्वचा रूखी होती होगी। रूखापन हमारे हाथों के अलावा पैर में ज्यादा दिखाई देता है, लेकिन हम अक्सर उसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसके साथ ही पैर भी फटने लगते हैं और गंभीर होने पर एड़ियों में क्रैक्स पड़ने लगते हैं। पैर और तलवों में चूंकि ऑयल ग्लैंड्स कम होती हैं, इसलिए आप शरीर के इन हिस्सों में रूखापन महसूस करते हैं।
यही ऑयल ग्लैंड्स की कमी के कारण डिहाइड्रेशन होता है, जो शुष्क त्वचा के सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक है। ऐसी त्वचा को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। रात को सोन से पहले और सुबह उठने के बाद, आपको सिर्फ चेहरे और हाथों को नहीं बल्कि पैरों को भी अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है।
पैरों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज करने से मौजूदा शुष्क त्वचा को कम करने में मदद मिलेगी और नई शुष्क त्वचा को जमा होने से रोका जा सकेगा। बस यही कारण है कि आज हम आपको घर पर बनी एक ऐसी खास क्रीम बताने वाले हैं जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद करेगी। जी हां, यह खास क्रीम बादाम से तैयार होगी। इसे कैसे बनाना है और कैसे लगाना है, चलिए आपको इस आर्टिकल में बताएं।
बादाम की क्रीम के फायदे
अपने एमोलिएंट गुणों के कारण, यह अनइवन टोन को सुधारने में बहुत मदद कर सकती है। इसके साथ ही यह ड्राई स्किन का भी बखूबी इलाज करती है। इस क्रीम को लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को साफ करने में मदद मिलेगी और त्वचा सॉफ्ट भी लगेगी।
इसे भी पढ़ें: Cracked Heels Treatment: फटी एड़ियों भी हो सकती हैं कोमल, ट्राई करें घर पर बनी ये क्रीम
कैसे बनाएं बादाम की क्रीम
बादाम की क्रीम बनाने के लिए जिन सामग्रियों की जरूरत आपको पड़ेगी, वो आसानी से आपके घर में उपलब्ध होंगी। क्या हैं वो इंग्रेडिएंट्स आइए जानें-
सामग्री-
- 15-20 बादाम
- 1 छोटा चम्मच केसर
- 2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 2 चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच विटामिन-ई
- 1 चम्मच बादाम का तेल
क्या करें-
- सबसे पहले सारे बादाम को एक कटोरी में रातभर भिगोकर रख लें। दूसरी सुबह उनका छिलका अलग करके एक प्लेट में रखें।
- दूसरी ओर एक कटोरी में केसर और गुलाब जल डालकर कुछ देर के लिए अलग रख दें।
- अब एक ब्लेंडर में बादाम के टुकड़े करके डालें। इसके साथ 1 चम्मच गुलाब जल डालकर इसे अच्छी तरह पीस लें। ध्यान रखें कि यह एकदम महीन पिस जाए।
- एक कटोरी के ऊपर छन्नी रखें और उसमें पिसा हुआ बादाम डालकर उसे एक चम्मच की मदद से दबाकर छान लें।
- अब इसमें केसर, विटामिन-ई, बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसकी कंसिस्टेंसी बहुत ज्यादा गाढ़ा है तो आप थोड़ा गुलाब जल मिला सकती हैं।
- इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल डालकर इसे हैंड ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें। जब यह थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसे किसी क्रीम कंटेनर में भरकर रखें।
- आपकी बादाम की मॉइश्चराइजिंग क्रीम तैयार है। इसे आप फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं और जरूरत के मुताबिक यूज करें।
कैसे लगाएं बादाम की क्रीम-
- सबसे पहले अपने चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों को अच्छी तरह से धो लें।
- टावल से अपनी त्वचा को पैट ड्राई करके अच्छी तरह से सुखा लें।
- इसके बाद इस मॉइश्चराइजिंग क्रीम को अपने हाथों और पैरों में लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें। आप इसे अपने चेहरे पर भी लगा सकती हैं। अपनी फटी एड़ियों में अच्छी तरह से क्रीम लगाएं।
- इस क्रीम को आप दिन 2-3 बार लगा सकती हैं। सुबह हाथ-पैर धोने के बाद फिर इस क्रीम को लगाएं।
- कुछ ही हफ्तों में आपको पैरों में ड्राईनेस भी नहीं दिखेगी और आपके फटे हुए पैर भी कोमल दिखेंगे।
अब बताइए मिनटों में इस जादुई क्रीम को बनाना कितना आसान है न! हमें यकीन है कि इस एक क्रीम से आपके रूखे पैर भी सॉफ्ट-सॉफ्ट दिखने लगेंगे।
अगर ऐसा ही कोई जादुई हल आपके पास है तो उसे हमारे साथ शेयर करना मत भूलिएगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ब्यूटी संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों