पैर के पंजों पर होने वाली टैनिंग को कम करने के लिए ट्राई करें ये नुस्खे

गर्मियों में खुले पैर की फुटवियर पहनने के बाद हमारे पंजों पर टैनिंग नजर आती है। इसे दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राई।

home remedies to remove toes tanning

गर्मी में टैनिंग होना आम बात है। किसी के माथे पर टैनिंग होती है, तो किसी के हाथों और पैरों में टैनिंग नजर आती है। लेकिन जब हम खुले पैरों की चप्पल या सैंडल पहनते हैं तो इससे पैरों में टैनिंग सबसे ज्यादा होती है, जो त्वचा के रंग को अलग दिखाती है। इसे कम करने के लिए आप घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। डॉक्टर स्वाती जो कि एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ नुस्खों को शेयर किया है, जिससे आपकी पंजे साफ हो जाएंगे।

आलू और हल्दी

Tanning for toes

आलू से आप अपने पंजों की टैनिंग को कम कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ब्लीचिंग गुण ज्यादा होते हैं, जो त्वचा हेल्दी रखने में मदद करते हैं। वहीं हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको 1 छोटा आलू लेना है।
  • फिर इसे कद्दूकस कर लेना है।
  • अब इसमें 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाना है।
  • फिर इस मिश्रण को अपने पैरों की उंगलियों पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ देना है।
  • अब पैरों को ठंडे पानी से साफ कर लेना है।
  • इससे आपकी त्वचा में रंगत नजर आएगी।

टिप्स: आलू और हल्दी को स्किन पर लगाने के बाद बाहर न निकलें। वरना आपकी स्किन डार्क हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन पर होने वाली टैनिंग को हटाने के आसान घरेलू उपाय

बेसन और एलोवेरा जेल

Remove tanning for toes

चेहरे के साथ-साथ पैरों पर भी आप बेसन और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन टोन इवन हो जाती है। एलोवेरा जेल से स्किन हाइड्रेट रहती है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • अगर आपके पैरों के पंजे पर ज्यादा टैनिंग नजर आ रही है तो इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को पैरों में लगाएं और सूखने दें।
  • फिर इसे पानी से साफ करें।
  • पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • इससे आपकी त्वचा का रंग बदल जाएगा। साथ ही आपकी स्किन इवन नजर आएगी।

इस गर्मी पैरों के पंजों की टैनिंग हटाने के लिए डॉक्टर स्वाती के इन नुस्खों को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन टोन इवन नजर आएगी। साथ ही, आपके पैर सुंदर लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Skin Tanning: मौसम के बदलते ही होने लगी है स्किन टैनिंग, तो काम आएगा यह एक नुस्खा

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, स्किन प्रॉब्लम में इन चीजों को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP