नाखून खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने के लिए महिलाएं नेल पॉलिश लगाना पसंद करती हैं, मार्केट में कई तरह के नेल पॉलिश मिलते हैं जिन्हें महिलाएं अपने आउटफिट के हिसाब से चुनती हैं और इसी हिसाब से महिलाएं नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाती हैं। वहीं नेल पॉलिश लगाने के दौरान कई बार ऐसा होता हैं जब महिलाओं को नाखूनों पर लगी पुरानी या पुराने रंग की नेल पॉलिश हटाना पड़ता है और इसके लिए आप बाजार में मिलने वाली नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अब घर पर मौजूद इन चीजों की मदद से भी नाखूनों से नेल पॉलिश हटा सकती हैं। इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की उन्होंने हमें कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताया है जिनकी मदद से नाखूनों पर से नेल पोलिश हटा सकती हैं।
एक्सपर्ट ने जानकारी दी कि नाखूनों से नेल पॉलिश निकालने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जा सकता है। परफ्यूम एक ब्यूटी प्रोडक्ट है और इसका इस्तेमाल शरीर की बदबू को दूर करने के लिए किया जा सकता है लेकिन महिलाएं नेल पेंट हटाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती है। परफ्यूम में 20 से 25% अल्कोहल की मात्रा होती है जिसकी मदद से नेल पॉलिश को नाखूनों से आराम से हटाया जा सकता है।
और पढ़ें : रिमूवर न हो तो इन तरीकों से भी हटा सकती हैं नेल पोलिश
परफ्यूम को नाखूनों को डायरेक्ट अप्लाई करें या फिर कॉटन की मदद से भी परफ्यूम ला सकते हैं। इसके बाद नाखूनों को रब करें और आप देखेंगे कुछ ही देर में नाखूनों से नेल पॉलिश छूट जाएगी। कॉटन की जगह टिश्यू पेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
एक्सपर्ट ने जानकारी दी कि इन दोनों चीजों की मदद से भी नाखूनों से नेल पॉलिश हटा सकते हैं। नींबू में कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर जैसे कई सारे पोषक तत्व हैं जो स्वस्थ के फायदेमंद हैं तो हैं नींबू का इस्तेमाल नेल पॉलिश हटाने के लिए भी किया जा सकता है। नींबू के साथ बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करके नेल पॉलिश हटा सकते हैं। जहां बेकिंग सोडा खाने पीने की चीजों में इस्तेमाल किया जाता हैं तो वहीं नींबू के साथ बेकिंग सोडा मिलकर लगाने से नाखूनों से नेल पॉलिश हटाई जा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
और पढ़ें : नेल पॉलिश को ऐसे करें रिमूव, जानें ये आसान तरीके
नींबू की 10 बूंदे और 1/4 बेकिंग सोडा को मिला लें और रुई या टिश्यू पेपर की मदद से नाखूनों पर अप्लाई करें। वहीं कुछ देर के बाद नाखूनों को टिश्यू पेपर की मदद से साफ कर लें।
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।