herzindagi
rose water on face

Rose Water On Face: चेहरे पर गुलाब जल को फेस टोनर की तरह लगाने से क्या होता है?

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आप रोजाना स्किन केयर रूटीन को स्टेप्स के अनुसार ही फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-23, 10:37 IST

त्वचा का ख्याल रखने के लिए मार्केट में आपको कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। स्किन केयर के बेसिक स्टेप्स की बात करें तो इसके लिए क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

सबसे ज्यादा स्किप भी फेस टोनर को किया जाता है। फेस टोनर के लिए कहा जाता है कि गुलाब जल बेस्ट है लेकिन क्या आप इसके फायदे जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं गुलाब जल को चेहरे पर फेस टोनर की तरह लगाने के फायदे क्या हैं।

पोर्स के लिए गुलाब जल कैसे फायदेमंद है?

चेहरे पर मौजूद पोर्स अक्सर बाहरी प्रदूषण और गलत खानपान के कारण गंदे हो जाते हैं। इन्हें साफ करने के लिए और इनका साइज बढ़ने से रोकने के लिए आप चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह नेचुरल फेस टोनर आपकी त्वचा पर मौजूद पोर्स को साफ करने में सहायता करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाब जल स्किन और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें:गुलाब जल से बनाएं टोनर, जानें इसके फायदे

चेहरे की त्वचा को फ्रेश कैसे रखता है गुलाब जल?

fresh skin

स्किन को फ्रेश रखने के लिए वैसे तो मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के फेस मिस्ट और अन्य कितने ही प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। त्वचा का ख्याल रखने के लिए और इसे फ्रेश महसूस करवाने के लिए गुलाब जल फेस टोनर को आप स्किन केयर रूटीन के दौरान चेहरे पर स्प्रे कर सकती हैं। यह फेस टोनर के साथ-साथ चेहरे की त्वचा के लिए फेस मिस्ट का काम भी करेगा। चेहरे पर ठंडक महसूस करने के लिए इसे आप थोड़ी देर के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करेगा यह घरेलू नुस्खा, एक ही बार में नजर आएगा चेहरे पर ग्लो

निखार लाने में कैसे मदद करता है गुलाब जल?

चेहरे की त्वचा पर अक्सर बदलते मौसम के कारण पिंपल्स हो जाते हैं। यह पिंपल्स तो ठीक हो जाते हैं, लेकिन यह चेहरे पर निशान छोड़ जाते हैं। इन डार्क स्पॉट्स की वजह से त्वचा का निखार कहीं खो जाता है। चेहरे के निखार को वापिस लाने के लिए आप गुलाब जल को फेस टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल का पीएच लेवल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और यह इस तरह के स्पॉट्स को कम से कम समय में सही करने का काम करता है।

 

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।