herzindagi
How to reduce my scalp oil naturally

स्कैल्प सीबम के कारण नहीं होगी डैंड्रफ की समस्या, इन होम रेमिडीज से करें कण्ट्रोल

जब स्कैल्प पर अत्यधिक सीबम प्रोडक्शन होता है तो इससे डैंड्रफ सहित कई तरह की हेयर प्रोब्लम्स हो सकती हैं। इसे कण्ट्रोल करने के लिए आप कुछ आसान होम रेमिडीज अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2024-03-24, 11:00 IST

हेयर हेल्थ वास्तव में स्कैल्प से जुड़ी है, जबकि हम सभी अपने हेयर स्ट्रैंड्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अगर बाल रूखे व बेजान नजर आने लगते हैं तो हम तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन हेयर प्रोब्लम की जड़ को समझने का प्रयास नहीं करते हैं। वास्तव में, आपको अपनी स्कैल्प हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए। कई बार स्कैल्प पर अत्यधिक सीबम प्रोडक्शन होता है और वह सतह पर ही जमा होने लगता है, जिससे हेयर हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। इससे आपकी डैंड्रफ की समस्या भी बद से बदतर हो सकती है।

दरअसल, अतिरिक्त सीबम हेयर फॉलिकल्स को ब्लॉक करता है, जिससे खुजली या डैंड्रफ की शिकायत हो सकती है। साथ ही साथ, सीबम बिल्डअप के कारण बाल बेजान नजर आ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ होम रेमिडीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप स्कैल्प सीबम को आसानी से कण्ट्रोल कर सकते हैं-

How can I reduce my scalp oil naturally ()

टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल

अगर आप स्कैल्प सीबम बिल्ड अप की समस्या से परेशान हैं तो आपको टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें एंटी-माइक्रोबायल प्रोपर्टीज होती हैं, जो अतिरिक्त ऑयल व डैंड्रफ को कण्ट्रोल करने में मददगार हो सकती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप नारियल या जैतून के तेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। अब इस ऑयल से अपनी स्कैल्प की मसाज करें। करीबन आधे घंटे बाद बालों में शैम्पू कर लें।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या

aloe vera cosmetic cream

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

जब बात हेयर केयर की हो तो एलोवेरा भी आपके बेहद काम आ सकता है। दरसअल, एलोवेरा में सूदिंग और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। जब आप इसे अपनी स्कैल्प पर अप्लाई करती हैं तो यह काफी हद तक सीबम प्रोडक्शन को भी कण्ट्रोल कर सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एलोवेरा का पत्ता तोड़ें और उसका फ्रेश जेल निकाल लें। अब आप इस जेल को सीधे अपनी स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, बालों को गुनगुने पानी से धो लें। आप बालों को माइल्ड शैम्पू से क्लीन करें।

यह विडियो भी देखें

नींबू का रस करें इस्तेमाल

चूंकि नींबू का रस एक एस्ट्रिजेंट के रूप में काम करता है, इसलिए ऑयलीनेस को काफी हद तक कम करता है। स्कैल्प बिल्डअप की समस्या को मैनेज करने के लिए नींबू का रस इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक नींबू का रस लें और उसे पानी में मिलाकर अपनी स्कैल्प पर लगाएं। इसे करीबन 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद बालों अच्छी तरह से वॉश कर लें।

fresh yellow lemons How can I reduce my scalp oil naturally

इसे भी पढ़ें: घी के इस्तेमाल से कम हो सकती है डैंड्रफ की समस्या, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे

एग यॉक मास्क का करें इस्तेमाल

अंडा बालों के लिए बहुत अच्छा माना गया है। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाता है। साथ ही साथ, एग यॉक में लेसिथिन होता है, जो सीबम प्रोडक्शन को कण्ट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक या दो अंडे की जर्दी लें और उसे अच्छी तरह फेंटें। अब आप इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं और इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, बालों को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर आप बालों को माइल्ड शैम्पू से क्लीन कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।