Honthon Ka Natural Ilaj: गर्मियों की चिलचिलाती धूप और बढ़ता तापमान आपके होंठों की नमी छीन सकते हैं, जिससे वे रूखे, बेजान और फटने लगते हैं। ऐसे में महंगे लिप बाम और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहने के बजाय, क्यों न प्राकृतिक तरीकों से होंठों की नमी लौटाई जाए? घी और नारियल तेल दो ऐसे शानदार घरेलू उपाय हैं, जो होंठों को गहराई से पोषण देकर उन्हें कोमल और गुलाबी बनाते हैं।
देसी घी में मौजूद फैटी एसिड होंठों को हाइड्रेट करता है और उनकी नमी बरकरार रखता है, जबकि नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होंठों की रूखापन दूर करने में मदद करते हैं।
बस कुछ मिनटों की देखभाल और सही उपाय अपनाने से आप अपने होंठों को खूबसूरत बना सकते हैं, वो भी इन आसानी से उपलब्ध इंग्रीडिएंट्स की मदद के साथ! अगर आप भी गर्मी के कारण फटे और रूखे होंठों से परेशान हैं, तो इन उपायों को एक बार ट्राई जरूर करें।
गर्मियों में होंठों के रूखे होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे:
इसे भी पढ़ें: Dry Lips Remedy: जरूरत से ज्यादा ड्राई हो रहे हैं होंठ? इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखें
देसी घी सदियों से भारतीय घरेलू उपचारों का हिस्सा रहा है। इसमें प्राकृतिक मॉइश्चराइजर और पोषक तत्व होते हैं, जो होंठों की गहराई से देखभाल करते हैं।
यह विडियो भी देखें
नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो होंठों को नमी देने के साथ-साथ उन्हें इंफेक्शन से भी बचाते हैं।
अगर आप और भी बेहतर रिजल्ट चाहते हैं, तो घी और नारियल तेल को मिलाकर एक होममेड लिप बाम बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फटे होंठों को जल्दी ठीक करें, नारियल तेल के साथ मिलाएं ये चीजें
गर्मी के मौसम में होंठों का रूखापन और फटना आम समस्या है, लेकिन इसका समाधान हमारे किचन में ही मौजूद है। बस सही तरीके से इनका इस्तेमाल करें और देखें कि कितनी जल्दी आपके फटे हुए होंठ गुलाबी हो जाएंगे!
अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ हमेशा सॉफ्ट और हेल्दी बने रहें, तो आज ही ये आसान उपाय अपनाएं। अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।