Brinton UV Doux Lip Lightening Balm: अब Lip Tanning की न करें चिंता, ब्रिंटन का 40 SPF वाला लिप बाम होंठों को करेगा नरिश

एक लिप बाम में क्या-क्या क्वालिटी होनी चाहिए? वो आपके होंठ को नरिश करें, ड्राई होने से बचाए और उसे हाइड्रेट करे। अगर लिप बाम में सनस्क्रीन वाली क्वालिटी भी मिल जाए, तो फिर तो बात ही अलग है। ब्रिंटन का लिप लाइटनिंग बाम मार्केट में आ चुका है। इसमें क्या खास है, चलिए जान लेते हैं।
image

सर्दियां शुरू होने लगती हैं और त्वचा में ड्राइनेस के निशान दिखने लगते हैं। हाथ और पैरों में रूसी होने लगती है और लगता है कि शरीर में हाइड्रेशन की कमी हो रही है। ठंड का असर होंठ पर भी दिखने लगता है। होंठ फटने लगते हैं और सन एक्सपोजर के चलते लिप्स टैनिंग की समस्या भी आम हो जाती है।

ऐसे में सही लिप बाम चुनना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा लिप बाम जो त्वचा को नरिश करे, सन प्रोटेक्शन के साथ लाइटनिंग बेनिफिट्स दे आसानी से नहीं मिल पाता है। लिप बाम ढूंढने में मुश्किल तो आपको भी आती होगी, इसलिए मैंने हाल ही में एक नये प्रोडक्ट को आजमाकर देखा।

Brinton UV Doux लिप लाइटनिंग बाम एसपीएफ 40 पीए++ के साथ आने वाला एक ऐसा प्रोडक्ट है जो न केवल होंठों को नमीयुक्त रखता है, बल्कि पिगमेंटेशन को हल्का करने में भी मदद करता है। इस प्रोडक्ट से मुझे क्या फायदा हुआ और क्या नहीं, उसका ऑथेंटिक और बढ़िया रिव्यू यहां पढ़िए।

प्रोडक्ट हाइलाइट्स-

product highlights

रिव्यू को विस्तार से बताने से पहले मैं आपको बता दूं कि इस प्रोडक्ट की खासियत क्या है-

एसपीएफ 40 पीए++ प्रोटेक्शन: यह क्लेम करता है कि सनबर्न और टैनिंग को रोकने के लिए होंठों के लिए हाई लेवल सन प्रोटेक्शन देता है।
नेचुरल इंग्रीडिएंट्स: इसमें बादाम का तेल, ऑलिव का तेल और विटामिन-ई जैसे इंग्रीडिएंट्स हैं। ये अपने पौष्टिक गुणों के लिए जाने जाते हैं।
लिप लाइटनिंग: इसे विशेष रूप से पिग्मेंटेशन और असमान रंग को कम करने के लिए तैयार किया गया है।
हाइड्रेटिंग और नॉन-स्टिकी: बगैर हैवी लगे, यह होंठों को मॉइश्चर करता है।

प्रोडक्ट पैकेजिंग

यह बाकी लिप बाम की तरह ट्यूब में नहीं आता है। एक खूबसूरत और छोटे गिलास के कंटेनर में बाम मिलता है। कंटेनर में होने के कारण आप इसे किसी खास दोस्त के साथ आसानी से शेयर भी कर सकते हैं। बाम की एक ट्रांसपेरेंट, मलाईदार बनावट है जो होंठों पर स्मूथ दिखती है। वनिला फ्लेवर की हल्की खुशबू फ्रेश लगती है। आपको बाम के कवर पर इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स, स्टोरेज और अप्लाई करने के डायरेक्शन भी मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: HZ Tried & Tested: त्वचा को साफ करने से लेकर सन डैमेज से बचाने तक में मदद करेगी ये स्किन केयर किट, जानें प्रोडक्ट्स से जुड़ी पूरी जानकारी

कैसा है इसका टेक्सचर

lip balm texture

आमतौर पर लिप बाम चिपचिपे होते हैं, जो होंठों को ग्रीसी और हैवी फीलिंग देते हैं। मैं सर्दियों में 3-4 लिप बाम इस्तेमाल करती हूं और उनमें से एक-दो लिप बाम ही मुझे कम ग्रीसी लगे। हालांकि, ब्रिंटन यूवी डौ लिप लाइटनिंग बाम का टेक्सचर मुझे हल्का लगा। इसकी खास बात यह है कि यह होंठों पर हैवी नहीं लगता है। यह जल्दी से आपके होंठों पर अब्सॉर्ब हो जाता है, इसलिए डेली यूज के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।

मुझे इसमें जो चीज अच्छी लगी वह यह थी कि वैक्सी लगने के बजाय यह मेरे होंठों को मॉइस्चराइज करता है। साथ ही, इसे लगाने के बाद आपको होंठों पर हल्की शाइन रहती है, जो इसे ग्लॉस की तरह बोल्ड दिखाने की जगह सटल दिखाती है।

सन प्रोटेक्शन और लिप लाइटनिंग बेनिफिट्स

ब्रैंड का दावा है कि यह एसपीएफ 40 पीए++ लिप बाम सन प्रोटेक्शन प्रदान करता है। हमारी त्वचा के बाकी हिस्सों की तरह हमारे होंठ भी सन एक्सपोजर से ड्राई और काले हो सकते हैं और यही समय के साथ टैनिंग और पिग्मेंटेशन का कारण बनता है। मेरे होंठों का नेचुरल कलर गहरा है, लेकिन ड्राइनेस के कारण या मौसम के बदलने के साथ टैनिंग होने लगती है। मैं पिछले 10 दिनों से रोजाना इस बाम को लगा रही हूं। इन 15 दिनों में मेरे होंठ उस तरह से ड्राई नहीं हुए हैं, जैसे अक्सर होते हैं। लेकिन अगर टैनिंग कम होने की बात करूं, तो वह मुझे अभी दिखाई नहीं दी।

लाइटनिंग के मामले में, मुझे लगता है कि इसके रिजल्ट्स धीरे-धीरे मिलेंगे। लाइटनिंग इफेक्ट बहुत हल्का है और यह समझना जरूरी है कि रातों-रात कोई प्रोडक्ट काम नहीं करता है, लेकिन नियमित उपयोग से शायद यह पिग्मेंटेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

हाइड्रेशन और लंबे समय तक नमी बनाए रखने में मिली मदद

do-lips-get-sun-tan

ब्रिंटन का लिप लाइटनिंग बाम अपनी हाइड्रेटिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इस बात पर मैं भरोसा करती हूं। यह बाम सिर्फ मैंने नहीं बल्कि मेरे भाई ने भी यूज किया है। हम दोनों को महसूस हुआ है कि सुबह इसे लगाने के बाद होंठ कई घंटों तक नरम और हाइड्रेटेड रहे। हालांकि, आपको कुछ देर में इसे फिर से लगाने की आवश्यकता पड़ेगी। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मेरे ड्राई होंठों की समस्या में भी भी कमी देखने को मिली, तो यह मेरे लिए वाकई एक हाइड्रेटिंग बाम रहा।

क्या हैं फायदे और नुकसान ?

फायदे:

  • हाई SPF 40 PA++ बेहतर सन प्रोटेक्शन प्रदान करता है, जो लिप बाम में मिलना मुश्किल है।
  • इसमें बादाम का तेल, ऑलिव तेल और विटामिन-ई जैसे पौष्टिक तत्व हैं।
  • पिग्मेंटेशन को धीरे-धीरे हल्का करता है।
  • नॉन-ग्रीसी है और बहुत ही हल्का टेक्सचर देता है।
  • लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करता है।

नुकसान:

  • इसके लाइटनिंग प्रभाव बहुत धीरे-धीरे नजर आता है। आप जब इसे लगातार उपयोग करेंगे, तब शायद आपको असर नजर आए।
  • लिप बाम की कीमत ज्यादा है। ब्रिन्टन की वेबसाइट पर इसकी कीमत 350 रुपये है, जबकि अन्य प्लेटफॉर्म पर यह आपको 330 से लेकर 389 रुपये तक में मिलता है।

कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस?

personal experience of using brinton uv doux lip lightening balm

नरिशमेंट और सन प्रोटेक्शन के मामले में यह लिप बाम मेरे लिए वर्क कर रहा है। समय के साथ पिग्मेंटेशन को हल्का करने का अतिरिक्त लाभ इसका एक प्लस पॉइंट है, लेकिन गंभीर पिग्मेंटेशन इससे हल्की नहीं की जा सकती है।

बाम तुरंत हाइड्रेशन प्रदान करता है और जो लोग हाइड्रेशन के साथ सन प्रोटेक्शन वाला लिप बाम खोज रहे हैं, उनके लिए एक बढ़िया इंवेस्टमेंट है। इसमें नेचुरल इंग्रीडिएट्स जैसे बादाम के तेल, ऑलिव ऑयल और विटामिन-ई है, जो होंठ सॉफ्ट करते हैं।
हालांकि, इससे कम रेंज में आपको कई लिप बाम मार्केट में मिलेंगे, लेकिन अगर आप नये प्रोडक्ट को ट्राई करना चाहते हैं तो हाई एसपीएफ सन प्रोटेक्शन के साथ, हाइड्रेशन और नरिशमेंट का वादा करने वाला यह नेचुरल ऑयल्स से इंफ्यूज्ड लिप लाइटनिंग बाम ट्राई करें।

रेटिंग- 3.8

अगर आपको लगता है कि यह प्रोडक्ट आपके लिए जरूरी है, तो इसे जरूर ट्राई करें। मुझे उम्मीद है कि मेरे बताए इस ऑथेंटिक रिव्यू से आपको एक अच्छा लिप बाम चुनने में मदद मिलेगी।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP