कैंसर से लड़ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने चुपचाप अपने पुराने दोस्त रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से मशहूर हुईं हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की प्यारी तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी अपने फैंस को दी है।
अपनी शादी के दिन, हिना खान ने सेलिब्रिटी डिजायनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन रंग की साड़ी और पेस्टल रंग का दुपट्टा पहना था। लेकिन, उनकी शादी की मेहंदी भी बहुत खास थी। आइए जानते हैं हिना खान की मेहंदी में क्या-क्या अलग था?
हिना खान ने अपने हाथों की मेहंदी में हथेली के बीचों-बीच कमल का एक बड़ा और साफ डिजायन बनवाया, जो शुद्धता और शुभता दिखाता है। उन्होंने उंगलियों पर जालीदार पैटर्न और बारीक बेल-बूटे बनवाए थे, जिससे उनकी मेहंदी बहुत रॉयल लग रही थी। कलाई के पास उन्होंने ऐसा डिजायन चुना जो उनकी चूड़ियों और अंगूठियों से मेल खा रहा था।
अपने पैरों की मेहंदी में भी हिना ने कमल के फूल का निशान बनवाया। इसके अलावा, उन्होंने पैरों के तलवों पर मंडला और फूलों वाला बारीक डिजायन लगवाया था, जो पारंपरिक रीति-रिवाजों को दर्शाता है। पैर के अंगूठे और उंगलियों के पास उन्होंने पतले बूटेदार डिजायन और लाइनिंग बनवाई, जो पायल के साथ बहुत सुंदर लग रही थी। हिना खान की यह मेहंदी उनके पूरे ब्राइडल थीम का हिस्सा थी, जो हर चीज को एक साथ जोड़ रही थी।
इसे भी पढ़ें- हिना खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
View this post on Instagram
हिना खान को यह खूबसूरत ब्राइडल मेहंदी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने लगाई है। शादी के बाद, हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद भी दिया।
यह विडियो भी देखें
वीना नागड़ा ने भी हिना खान की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शुक्रिया हिना जी, आपने अपनी ब्राइडल मेहंदी के लिए मुझे चुना। आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे और आप दोनों का साथ सात जन्मों से भी ज्यादा तक बना रहे। मेरा आशीर्वाद आपके साथ है और आप हमेशा स्वस्थ और अच्छी बनी रहें। आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे।'
इसे भी पढ़ें- वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए हिना खान ने चुनी यह खूबसूरत ओपल ग्रीन साड़ी, जानें इसकी खासियत
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram/Hina
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।