herzindagi
image

वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए हिना खान ने चुनी यह खूबसूरत ओपल ग्रीन साड़ी, जानें इसकी खासियत

हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी से शादी रचाई है।जिसमें उन्होने मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत ओपल ग्रीन साड़ी पहनी है। 
Editorial
Updated:- 2025-06-04, 19:42 IST

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर बेहद चर्चा में है, उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी से शादी रचाई है। शादी में वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए हिना खान ने मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत ओपल ग्रीन साड़ी को शामिल किया है। इस साड़ी में हिना खान ने अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया है।

हिना खान का वेडिंग लुक

01 (10)

हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थी। इसी बीच उन्होंने 4 जून को रॉकी जयसवाल के साथ शादी रचाई है। हिना खान ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। बात करें हिना खान के लुक की तो उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की खूबसूरत साड़ी पहनी है।

यह भी पढ़ें: Blouse के Designs: हर तरह के साड़ी लुक को स्टाइलिश बना देंगे ये 4 स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

साड़ी में सोने और चांदी का वर्क

हिना खान ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम साड़ी कैरी की है। इस साड़ी में उन्होंने रॉकी का नाम भी लिखवाया है। यही नहीं साड़ी की बॉर्डर पर ब्लश पिंक जरदोजी वर्क भी किया गया है। रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान हिना ने जो साड़ी पहनी थी उसकी बुनाई में सोने और चांदी का वर्क किया गया था।

हिना खान की एक्सेसरीज

03 (4)

बात करें हिना खान की एक्सेसरीज की, तो उन्होंने अनकट डायमंड लेयर्ड नेकलेस शामिल किया था। यही नहीं उन्होंने स्टेटमेंट चूड़ियां और खूबसूरत मांग टीका भी अपनी साड़ी के साथ शामिल किया था। उनकी यह खूबसूरत ज्वेलरी उन्हें रॉयल लुक देने में बेहद मदद कर रही थी।

यह भी पढ़ें:  Banarasi Lehenga Design: बनारसी साड़ी नहीं हर फंक्शन में काम आएंगे ये 4 बनारसी लहंगे, दिखेंगी भीड़ से हटके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

यह विडियो भी देखें

Image Credit - instagram/hinakhan

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।