ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से टीवी का फेमस चेहरा बनने वालीं एक्ट्रेस हिना खान ने फैंस के लिए गुडन्यूज शेयर की है। जी हां, घर-घर में 'अक्षरा' के नाम से फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने गुपचुप शादी कर ली है। कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की ड्रीमी तस्वीरें शेयर की हैं।
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शादी की 15 तस्वीरें शेयर की हैं। किसी तस्वीर में वह पति के साथ जयमाला पहने नजर आ रही हैं, तो किसी तस्वीर में वह पति रॉकी जायसवाल को किस करती दिख रही हैं। हिना खान और रॉकी ने अपने खास दिन पर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन आउटफिट पहने हैं। अपनी रजिस्टर्ड मैरिज की फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।
हिना खान ने लिखा, "दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जिंदगी भर रहेगा। हम ही हमारा घर हैं, हमारा प्रकाश हैं, हमारी आशा हैं और साथ मिलकर, हम सभी परेशानियों को पार कर जाते हैं। आज, हमारा मिलन प्यार और कानून में हमेशा के लिए सील हो गया है। पति और पत्नी के रूप में हम आपसे आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।"
इसे भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं इस प्रोफेशन में करियर बनाना चाहती थीं हिना खान,आज हैं टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
ये रिश्ता क्या कहलाता से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस हिना खान एक लंबे समय से रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। हिना खान अक्सर ही रॉकी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अब पति रॉकी का असली नाम जयंत जायसवाल है। वह एक टेलीविजन प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं।
रॉकी ने कई टीवी शोज में पर्दे के पीछे काम किया है और वह अक्सर ही हिना खान संग अपने रिश्ते को लेकर खबरों का हिस्सा बने रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, हिना खान और रॉकी जायसवाल की लवस्टोरी फेमस टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर शुरू हुई थी।
यह विडियो भी देखें
हिना खान की वेडिंग फोटोज पर बधाईयों और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक्ट्रेस को फैंस से लेकर सेलेब्स बधाई दे रहे हैं। हिना खान की फोटोज पर सोनाक्षी सिन्हा, सोफी चौधरी, अशनूर कौर समेत कई सेलेब्स ने बधाई के साथ प्यार बरसाया है।
हिना खान के ब्राइडल लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस ने अपने खास दिन पर मनीष मल्होत्रा की टीशू सिल्क की साड़ी पहनी है। हिना की वेडिंग साड़ी ओपल ग्रीन कलर की है, जिसमें सोने और चांदी के धागों की ट्रेडिशनल मोटिफिस को उकेरा गया है। हिना ने अपनी साड़ी का पल्लू कस्टमाइज करवाया है और उसपर अपना और रॉकी का नाम लिखवाया है। एक्ट्रेस ने सिंपल लेकिन, एलिगेंट लुक वाली साड़ी के साथ जड़ाऊ ज्वेलरी कैरी की है, जो बेहद ही खूबसूरत है। वहीं, दूल्हे राजा रॉकी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइन कुर्ता कैरी किया है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह इसका इलाज करवा रही हैं। इसके बाद से ही लगातार कैंसर के दौरान किस पॉजिटिव रहा जा सकता है, उस बारे में बताती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: विक्की भैया से हिना खान तक, बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स के पास है करोड़ों की संपत्ति
हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा कसौटी जिंदगी के, बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, हैक्ड, कंट्री ऑफ ब्लाइंड, अनलॉक, भाग बकूल भाग, गृहलक्ष्मी जैसे कई टीवी शोज, रियलिटी शोज और वेब सीरीज में काम किया है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Hina
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।