फैशन और लुक्स की बात की जाए तो हम महिलाएं इन दोनों से ही कभ समझौता नहीं करती हैं। मगर आजकल बिजी लाइफ शेड्यूल के कारण हमें इतना समय नहीं मिलता है कि अपनी स्किन और हेयर की देखभाल के लिए उचित समय निकाल सकें। ऐसे में त्वचा और बाल दोनों की ही सेहत सफर करती है।
आज हम बालों की देखभाल से जुड़ा एक ऐसा नुस्खा आपको बताएंगे, जो आपके बालों की सेहत को दुरुस्त रखेगा बल्कि बालों के विकास में भी लाभदायक होगा।
हम बात कर रहें है गुड़हल के फूल से तैयार किए गए तेल के, जिसके एक नहीं अनेक फायदे हैं और खासतौर पर यह बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- गुड़हल के फूल के ये हेयर मास्क बालों को देंगे भरपूर पोषण
बालों के लिए गुड़हल के तेल के फायदे
- विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होने के कारण यह तेल बालों में डैंड्रफ की समस्या को कम करता है ।
- गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के फॉलिकल्स की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है, इससे बाल मजबूत हो जाते हैं और इनके टूटने का डर भी कम हो जाता है।
- गुड़हल के तेल में प्रोटीन की भी उचित मात्रा होती है, इससे आपके बाल हाइड्रेटेड रहते हैं और बालों में रूखेपन की समस्या नहीं रहती है, साथ ही वह दोमुंहे भी नहीं होते हैं।
- यह तेल बालों में चमक भी बनाए रखता है और इससे आपके बाल मुलायम भी हो जाते हैं।
कैसे लगाएं बालों में गुड़हल का तेल
- सबसे पहले बालों को शैंपू से वॉश कर लें। इसके बाद आप बालों को 90 प्रतिशत सुखा लें।
- जब बाल सूख जाए तब आप नारियल के तेल को गरम करें और उसमें गुड़हल का तेल मिलाएं। आप आधा नारियल का तेल और आधा गुड़हल का तेल लें।
- आप नारियल के तेल को गरम करते वक्त उसमें मेथी के दाने भी डाल सकती हैं। फिर आप मेथी दानों को तेल से निकाल दें और नारियल के तेल में गुड़हल का तेल मिक्स करें। फिर आप इस मिश्रण को बालों में लगाएं और स्कैल्प की लाइट मसाज करें।
- इसके बाद आप बालों में रातभर के लिए बालों में इस मिश्रण को लगाकर सो सकती हैं। दूसरे दिन आप दोबारा बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।
- शैंपू से वॉश करने के बाद आप बालों में कंडीशनर लगाएं और बालों को नेचुरली सूखने दें। हर 10 दिन में एक बार यदि आप बालों को यह होम ट्रीटमेंट देती हें तो आपके बालों की ग्रोथ तो बेहतर होती ही है, साथ ही बालों की अन्य समस्याएं भी कम होने लग जाती हैं।

किस तरह के लिए बेस्ट है गुड़हल का तेल?
अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो महीने में 1 या 2 बार ही आपको गुड़हल के फूल का तेल बालों में लगाना चाहिए। अगर आप यह तेल बालों में लगाकर 2 से 3 बार 5-5 मिनट के लिए बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें, इससे तेल बालों में और भी अच्छी तरह से पेनिट्रेट होगा और बालों को ज्यादा फायदा पहुंचेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों