herzindagi
hibiscus for white hair tips

इस एक फूल से कम हो जाएगा बालों की सफेदी , आप दोबारा दिखने लगेंगी जवां

समय से पहले बाल हो रहे हैं सफेद, तो आपको एक्‍सपर्ट द्वारा बताया गया यह नुस्‍खा जरूर एक बार आजमा कर देखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-09-09, 12:38 IST

उम्र से पहले बालों के सफेद होने की समस्‍या अब आम हो चुकी है। हालांकि,सफेद बालों को काला करने के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, मगर ये नेचुरल नहीं होते हैं और इन से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है।

ऐसे में बालों के काले से सफेद होने पर रोक लगाना ज्यादा जरूरी है। यह काम आप कुदरती उपायों को अपना कर कर सकती हैं। ऐसा ही एक उपाय हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ ने बताया है।

पूनम जी कहती हैं, 'गुड़हल का फूल बालों के लिए वरदान है और यह न केवल बालों को सफेद होने से रोकता है, बल्कि बालों से जुड़ी अन्‍य समस्‍याओं को भी दूर करता है।'

इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: बालों का झड़ना कम करते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे, जो अच्‍छा लगे आजमाएं

Kale Balon Ke Liye Upay

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गुड़हल के फूल का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच सरसों के दाने
  • 1 छोटा चम्‍मच मेथी का पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच सरसों का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवले का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी पाउडर
  • ।/4 कप चाय का पानी

इसे जरूर पढ़ें- Hair Spa : बियर से करें अब घर पर हेयर स्पा,जानें एक्सपर्ट से

विधि

  • सबसे पहले 4-5 गुड़हल के फूल को सुखा लें। सुखाने के बाद इसका पाउडर बना लें।
  • इसके बाद सरसों और मेथी के दानों को हल्का रोस्ट करने के बाद पीस लें और उसका भी पाउडर बना लें।
  • बाजार से आपको आंवले का पाउडर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। आप एक बाउल में गुड़हल के फूल का पाउडर, कॉफी पाउडर, आंवला पाउडर और मेथी एवं सरसों के दाने का पाउडर मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस मिश्रण में सरसों का तेल और चाय का पानी मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को स्कैल्प पर हल्की मसाज करते हुए लगाएं।
  • आपको बालों की लेंथ में इस होममेड हेयर पैक को लगाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस मिश्रण को केवल 30 मिनट के लिए बालों में लगाकर रखें और फिर बालों को वॉश कर लें।
  • बहुत अधिक देर तक रखने से यह मिश्रण बालों में सूखने लगेगा और इसे बालों से निकाल पाना मुश्किल हो जाएगा।
  • बालों को अच्छी तरह से वॉश करें और दूसरे दिन शैंपू से बालों को वॉश करें।
  • आपको इस होम रेमेडी को हफ्ते में 1 बार जरूर प्रयोग में लाना चाहिए। इससे आपके बाल समय से पहले सफेद होना भी कम हो जाएंगे और यदि आपको हेयर फॉल की समस्या है, तो वह भी कम हो जाएगी।

black hair colour

हेयर पैक लगाने के फायदे

पूनम जी कहती हैं, 'जब स्कैल्प में मेलेनिन बनना कम हो जाता है तो बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। ऐसा तब होता है, जब उम्र बढ़ने लगती है या फिर बालों तक उचित पोषक तत्व नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में अच्‍छे भोजन के साथ-साथ हमें बालों की उचित देखभाल भी जरूर करनी चाहिए।'

  • यदि आप यह हेयर पैक बालों में लगाती हैं तो बालों की ड्राईनेस कम हो जाती है और वह चमकदार नजर आने लगते हैं।
  • अत्‍याधिक हेयर फॉल की समस्या भी इस हेयर पैक को लगाने से कम हो जाती है। बाल केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं और गुड़हल के फूल में प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा होती है।
  • इस हेयर पैक में आंवला भी मिला हुआ है, जो बालों में आयरन की कमी को पूरा करता है और उन्हें सफेद होने से बचाता है।
  • सरसों के तेल और सरसों के बीज दोनों में ही स्कैल्प पर मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ाने की क्षमता होती है। मगर बहुत कम मात्रा में इसका प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे आपको स्कैल्प पर इरिटेशन की समस्‍या हो सकती है।
  • इस हेयर पैक का असर बालों की ग्रोथ पर भी पड़ता है। अगर आपको लंबे बालों का शौक है, तो इस हेयर पैक के जरिए आपके बालों के विकास पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

यह विडियो भी देखें

नोट- जो बाल पहले से सफेद हैं, उन्हें दोबारा काला कर पाने की क्षमता इस घरेलू नुस्खे में नहीं है। मगर आप इसके प्रयोग से और अधिक बालों में सफेदी आने से रोक सकती हैं। पहली बार इसका इस्तेमाल करने से आपको रिजल्‍ट भले ही नजर न आए, मगर लगातार इसके प्रयोग से अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को जरूर मिलेंगे।

आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।