उम्र से पहले बालों के सफेद होने की समस्या अब आम हो चुकी है। हालांकि,सफेद बालों को काला करने के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं, मगर ये नेचुरल नहीं होते हैं और इन से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
ऐसे में बालों के काले से सफेद होने पर रोक लगाना ज्यादा जरूरी है। यह काम आप कुदरती उपायों को अपना कर कर सकती हैं। ऐसा ही एक उपाय हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ ने बताया है।
पूनम जी कहती हैं, 'गुड़हल का फूल बालों के लिए वरदान है और यह न केवल बालों को सफेद होने से रोकता है, बल्कि बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी दूर करता है।'
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: बालों का झड़ना कम करते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे, जो अच्छा लगे आजमाएं
इसे जरूर पढ़ें- Hair Spa : बियर से करें अब घर पर हेयर स्पा,जानें एक्सपर्ट से
पूनम जी कहती हैं, 'जब स्कैल्प में मेलेनिन बनना कम हो जाता है तो बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। ऐसा तब होता है, जब उम्र बढ़ने लगती है या फिर बालों तक उचित पोषक तत्व नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में अच्छे भोजन के साथ-साथ हमें बालों की उचित देखभाल भी जरूर करनी चाहिए।'
यह विडियो भी देखें
नोट- जो बाल पहले से सफेद हैं, उन्हें दोबारा काला कर पाने की क्षमता इस घरेलू नुस्खे में नहीं है। मगर आप इसके प्रयोग से और अधिक बालों में सफेदी आने से रोक सकती हैं। पहली बार इसका इस्तेमाल करने से आपको रिजल्ट भले ही नजर न आए, मगर लगातार इसके प्रयोग से अच्छे रिजल्ट्स देखने को जरूर मिलेंगे।
आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।