Hibiscus For Long Hair: गुड़हल के फूल से कैसे करें बालों को लंबा और घना, अप्लाई करें ये 3 हेयर मास्क

बालों को खूबसूरत बनाए रखना भला किसे पसंद नहीं होता है। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपने बालों को लंबा, घना और शाइनी बना सकते हैं। आइए जानें इसके लिए क्या करना चाहिए। 

hibiscus flower remedies for long hair

क्या आप झड़ते बालों से परेशान हैं? क्या आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपके बाल जल्दी लम्बे नहीं होते हैं? क्या आप कई घरेलू नुस्खे आजमा चुकी हैं, लेकिन राहत नहीं मिली? अगर हां तो हम आपको गुड़हल के फूल से तैयार होने वाले ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके झड़ते बालों को कम करने के साथ आपके बालों को जल्दी लंबा और घना बनाने में भी मदद करेंगे।

क्या आपने अभी तक गुड़हल के अनगिनत फायदों के बारे में सुना है? दरअसल इस पौधे की पत्तियों और इसके सुंदर फूलों का उपयोग सदियों से सौंदर्य को निखारने के लिए विभिन्न रूपों में किया जाता रहा है।

कभी चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए, तो कभी बालों से रूसी दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं आयुर्वेद में भी बालों के विकास को बढ़ाने के लिए गुड़हल का फूल एक लाभकारी जड़ी बूटी के रूप में काम करता है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका राणा से जानें गुड़हल के फूल का बालों में इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में जो आपके बालों को घना और लंबा बनाएंगे।

गुड़हल और एलोवेरा हेयर मास्क

hibiscus hair mask for long hair

गुड़हल के फूल और एलोवेरा जेल से तैयार यह हेयर मास्क आपके बालों को पोषण और नमी देता है और ये बालों के लिए एक डैमेज रिपेयर कंडीशनर के रूप में काम करता है। यह आपके बालों को शाइनी बनाने के साथ इनकी ग्रोथ को भी बढ़ाता है।

कैसे तैयार करें गुड़हल और एलोवेरा हेयर मास्क

  • 4 गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियां और पत्तियों का पेस्ट तैयार करें और इसे एक कटोरे में।
  • इस पेस्ट में आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसका एक पेस्ट बनाएं।
  • बालों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें। यदि संभव हो तो आप शैम्पू से बाल साफ़ करें जिससे आपके बालों की गंदगी साफ़ हो जाए।
  • बालों की रुट से लेकर सिरे तक इस पेस्ट को अच्छी तरह से अप्लाई करें।
  • इस पैक को कम से कम अपने बालों पर 45 मिनट के लिए लगाए रखें।
  • 45 मिनट के बाद बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें और इसमें शैम्पू का इस्तेमाल कम से कम एक दिन न करें।
  • यह हेयर मास्क 15 दिन में एक बार अप्लाई करें। इससे बालों की चमक तो बढ़ती है और बाल जल्दी ही लंबे और घने होने लगते हैं।

गुड़हल और प्याज का हेयर मास्क

hibiscus and onion hair mask

इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर हेयर मास्क बनाने से और इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने से आपके डैमेज बालों को भी रिपेयर होने का मौका मिलता है। यह बालों का झड़ना कम करता है और बालों के रूखेपन को दूर करता है।

कैसे तैयार करें गुड़हल और प्याज का हेयर मास्क

  • 3-4 गुड़हल के फूलों को पीसकर इसका रस निकाल लें कम से कम 2 चम्मच रस में बराबर मात्रा में प्याज का रस मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को अपने सिर की जड़ों वाले हिस्से में लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें।
  • 15 मिनट इस मास्क को लगाए रखने के बाद बालों को अच्छी तरह से पानी से धो लें।
  • आप बालों को धोने के लिए किसी माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

गुड़हल के फूल और दही का हेयर मास्क

hibiscus and curd hair mask for long hair

इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर तैयार किया गया मास्क आपके बालों का झड़ना काफी हद तक कम करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। दही के प्रभाव से बालों से डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है।

गुड़हल के फूल और दही का हेयर मास्क कैसे बनाएं

  • 6-7 गुड़हल के फूलों को पीसकर उसका पेस्ट तैयार करें और उसमें 2 चम्मच या अपने बालों की लंबाई के अनुसार दही मिलाएं।
  • दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर मास्क तैयार करें।
  • बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक में अच्छी तरह से ये मास्क अप्लाई करें।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें और 35 मिनट तक ये मास्क बालों में लगाए रखें।
  • 35 मिनट के बाद बालों को पानी से धो लें और इसमें एक दिन तक शैम्पू का इस्तेमाल न करें।
  • बालों को अच्छी तरह से सुखाने के बाद इसमें तेल लगाएं और अगले दिन बाल शैम्पू करें।
  • इस हेयर मास्क से बालों में शाइन आएगी और डैंड्रफ कम हो जाएगी।
  • इस हेयर मास्क को अपने बालों में महीने में कम से कम एक बार अप्लाई करें।

बालों के लिए गुड़हल के फायदे

  • गुड़हल के फूल और पत्तियों में अमीनो एसिड होते हैं जो आपकी स्कैल्प और बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स आपके बालों के में रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जो आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाते है। बालों की जड़ों को मजबूत करने से बालों का गिरना और पतला होना रुक जाता है और ये जल्दी ही लंबे और घने होने लगते हैं।
  • गुड़हल का फूल बालों में पोषण देने के साथ बालों की प्राकृतिक नमी को भी बरकरार रखता है। ये बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता है और आपके बालों को दोमुंहा होने से बचाता है।

यदि आप बालों में गुड़हल के फूलों के हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो ये बालों को जल्दी लंबा कर सकता है। हालांकि किसी भी तरह की एलर्जी से बचने के लिए हेयर मास्क के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि यह सामग्रियां आपके बालों और त्वचा पर किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं तभी इनका इस्तमाल करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP