
क्या आप झड़ते बालों से परेशान हैं? क्या आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपके बाल जल्दी लम्बे नहीं होते हैं? क्या आप कई घरेलू नुस्खे आजमा चुकी हैं, लेकिन राहत नहीं मिली? अगर हां तो हम आपको गुड़हल के फूल से तैयार होने वाले ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके झड़ते बालों को कम करने के साथ आपके बालों को जल्दी लंबा और घना बनाने में भी मदद करेंगे।
क्या आपने अभी तक गुड़हल के अनगिनत फायदों के बारे में सुना है? दरअसल इस पौधे की पत्तियों और इसके सुंदर फूलों का उपयोग सदियों से सौंदर्य को निखारने के लिए विभिन्न रूपों में किया जाता रहा है।
कभी चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए, तो कभी बालों से रूसी दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं आयुर्वेद में भी बालों के विकास को बढ़ाने के लिए गुड़हल का फूल एक लाभकारी जड़ी बूटी के रूप में काम करता है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका राणा से जानें गुड़हल के फूल का बालों में इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में जो आपके बालों को घना और लंबा बनाएंगे।

गुड़हल के फूल और एलोवेरा जेल से तैयार यह हेयर मास्क आपके बालों को पोषण और नमी देता है और ये बालों के लिए एक डैमेज रिपेयर कंडीशनर के रूप में काम करता है। यह आपके बालों को शाइनी बनाने के साथ इनकी ग्रोथ को भी बढ़ाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Hibiscus For Hair: बालों की बेहतर ग्रोथ और देखभाल के लिए इन तरीकों से करें गुड़हल के फूल-पत्तों का इस्तेमाल

इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर हेयर मास्क बनाने से और इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने से आपके डैमेज बालों को भी रिपेयर होने का मौका मिलता है। यह बालों का झड़ना कम करता है और बालों के रूखेपन को दूर करता है।

इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर तैयार किया गया मास्क आपके बालों का झड़ना काफी हद तक कम करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। दही के प्रभाव से बालों से डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है।
इसे जरूर पढ़ें: डैंड्रफ के लिए आजमाएं गुड़हल फूल से बने ये हेयर मास्क
यदि आप बालों में गुड़हल के फूलों के हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो ये बालों को जल्दी लंबा कर सकता है। हालांकि किसी भी तरह की एलर्जी से बचने के लिए हेयर मास्क के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि यह सामग्रियां आपके बालों और त्वचा पर किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं तभी इनका इस्तमाल करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।