बालों की बेहतर देखभाल और ग्रोथ के लिए आजकल लोग क्या नहीं करते। केमिकल से लेकर घरेलू चीजों का उपयोग लोग अपने बालों की देखभाल के लिए करते हैं। आजकल खानपान में बदलाव और केमिकल प्रोडक्ट के ज्यादा इस्तेमाल के चलते बालों हेल्थ खराब होते जा रही है। बाल झड़ने से लेकर बाल पकने तक कई सारी समस्याएं सामने आ रही है। बता दें कि बालों की बेहतर देखभाल के लिए गुड़हल का फूल और पत्ता बेहद फायदेमंद है। ऐसे में आज हम आपको गुड़हल के कुछ शानदार इस्तेमाल के बारे में बताएंगे जो आपके बालों के लिए अच्छा है।
गुड़हल का तेल
गुड़हल का तेल हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। घर पर आप बहुत आसानी से गुड़हल का तेल बना सकते हैं। तेल बनाने के लिए एक पैन में नारियल का तेल गर्म करने के लिए रखें। तेल में फूल और गुड़हल के पत्ते डालकर अच्छी तरह से पका लें और ठंडा हो जाए तो उसे कांच के बॉटल में स्टोर करें। बाल धोने से पहले इस तेल को लगाएं, यह तेल हेयर ग्रोथ और बालों की नरिशमेंट के लिए बढ़िया है।
गुड़हल के फूल और मेहंदी का मास्क
यदि आप बालों में मेहंदी लगाती हैं, तो गुड़हल के फूल को मेहंदी पाउडर के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। आप मेहंदी और गुड़हल के मिश्रण में नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार करें। इसे अपने बालों में लगाएं और सूखने दें, सर्दियों में बालों में मेहंदी न लगाएं। मेहंदी सूखने के बाद बाल धो लें, यह मास्क एक्स्ट्रा ऑयल और डैंड्रफ से राहत मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: एक्ने से लेकर पिंपल तक तव्चा की कई समस्याओं का समाधान है फिटकरी, जानें कैसे
गुड़हल के फूल और दही का मास्क
गुड़हल के फूल को पीसकर दही के साथ मिक्स करें। यह मास्क ड्राई हेयर के लिए फायदेमंद है। दही और गुड़हल के मास्क को बालों में लगाएं और शावर कैप से ढक कर एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धोकर बालों को सुखा लें। हफ्ते में दो बार इस मास्क को लगाते हैं, तो यह आपके बालों के लिए अच्छा होगा।
गुड़हल के फूल का स्प्रे
बालों की चमक खो गई है और बहुत ज्यादा फ्रिजी हो गए हैं, तो गुड़हल के फूलको पानी में उबालकर ठंडा कर लें। पानी को छानकर स्प्रे बनाएं और स्टोर करें। बाल धोने के बाद इसे बालों में स्प्रे करें, यह गुड़हल के फूलों का स्प्रे बालों की फ्रिजीनेस को कम करेगा और चमकदार बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: हेयर एक्सटेंशन्स से जुड़ी ये बातें होती हैं केवल एक Myth,एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों