27 सितंबर बहुत ही खास दिन है, ये दिन बेटियों के नाम होता है। वैसे तो माता-पिता अपनी बेटियों के लिए पूरी जिंदगी दे देते हैं, लेकिन अगर उनके प्रति प्यार को दिखाना है तो डॉटर्स डे भी बहुत ही अच्छा मौका है। यकीनन इस दिन को अपनी बिटिया रानी के साथ सेलिब्रेट करने के लिए आपको बहुत सारे आइडियाज आए होंगे। अगर आप उसे कुछ स्पेशल गिफ्ट करना चाहती हैं तो क्यों न प्यार से बने नेचुरल कॉस्मेटिक्स दिए जाएं। किसी भी केमिकल कॉस्मेटिक का इस्तेमाल बच्चों की स्किन पर करना सही भी नहीं। ऐसे में अपनी बेटी के लिए नेचुरल कॉस्मेटिक्स बनाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आप कैसे घर में मौजूद सामान से तीन तरीके के कॉस्मेटिक्स बना सकती हैं जिसे बिटिया को गिफ्ट किया जाए।
1. बॉडी बटर-
कुछ दिनों में सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है और ऐसे समय में त्वचा ड्राई हो जाती है। अगर आप चाहती हैं कि स्किन सॉफ्ट और कोमल रहे तो क्यों न घर पर ही आप बॉडी बटर बना लें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे बनाना है।
आज हम आपको मिंट और ग्रीन टी बॉडी बटर के बारे में बताते हैं।
सामग्री-
1/4 कप अनफ्लेवर्ड शिया बटर, 8-9 पुदीने की पत्तियां, 1/2 कप नारियल का तेल, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल 4-5, 1/2 चम्मच माचा टी पाउडर, 3-4 ड्रॉप्स पिपरमेंट एसेंशियल ऑयल (आप कोई और एसेंशियल ऑयल भी ले सकती हैं।)
कैसे बनाएं-
- पहले शिया बटर को पिघला लें और इसमें नारियल का तेल मिलाएं। ध्यान रहे कि आंच मीडियम होनी चाहिए।
- अब इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे किसी कांच के बर्तन में डालकर फ्रिज में रखें।
- इसे तब तक ठंडा करें जब तक ये सब अपना रंग नहीं चेंज करने लगता। ये कुछ 5-10 मिनट में हो जाएगा। इसके बाद सभी इंग्रीडियंट्स को अच्छे से मिलाएं। ये अंडे की जर्दी जैसा टेक्सचर देगा।
- अब अपने इस मिक्सचर को एक बार फिर से फ्रिज में रख दें। 15 मिनट के लिए इसे रखें और फिर से बाहर निकाल कर इसे अच्छे से फेंटें। थोड़ी देर में ये क्रीम जैसा लगने लगेगा।
- इसी स्टेज पर पुदीने की चॉप की हुई पत्तियां, विटामिन ई और माचा पाउडर मिलाएं। इसे एक बार फिर फेंटें।
- अब ऊपर से पिपरमेंट या कोई और एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
इस बॉडी बटर को आप फ्रिज में रखकर दो महीने तक स्टोर कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह के प्रिजर्वेटिव की जरूरत नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर इस तरह बनाएं अपना मनपसंद परफ्यूम
2. लिप बाम-
लिप बाम भी अगर नेचुरल तरीके से बनाया जाए तो ये काफी अच्छा हो सकता है। हम आपको नारियल तेल और वनीला वाला लिप बाम बनाने का तरीका बता रहे हैं।
सामग्री-
1 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच अनफ्लेवर्ड शिया बटर या कार्नूबा वैक्स (carnauba wax), 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले नारियल के तेल के साथ शिया बटर या वैक्स जो भी आपने लिया हो उसे पिघलाएं।
- इसे बहुत ही हल्की आंच पर करना है। इसके बाद इसमें वनीला एसेंस डालें और इस मिक्सचर को थोड़ा ठंडा करके एक कंटेनर में रखकर फ्रीज़ कर दें।
- इस लिप बाम को 1 महीने तक स्टोर किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ दो चीज़ों से घर पर बनेगा ये Coconut Hair Conditioner, बाल होंगे लंबे, काले और सिल्की
3. हेयर स्प्रे-
हो सकता है कि आपकी बेटी को बाल बनाने का बहुत शौक हो। ऐसे में आप अपनी बेटी के लिए बेहतरीन हेयर स्प्रे घर पर ही बना सकती हैं।
सामग्री-
1 कप पानी, 1 छोटा चम्मच रिफाइन्ड शक्कर, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस, 3-4 बूंद एसेंशियल ऑयल, 1 विटामिन ई कैप्सूल
कैसे बनाएं-
- सबसे पहले चीनी को पानी में घोलकर इसमें नींबू का रस मिलाएं।
- अगर आपके बाल ऑयली हैं तो इसकी मात्रा कम कर दें। अब इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालें।
- इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल्स डालें। आप अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डाल सकती हैं।
- इसे स्प्रे बॉटल में भरकर स्टोर कर लें। आपका हेयर स्प्रे तैयार है। जब भी इसे लगाना हो तो अच्छे से इसे शेक करके फिर अपने बालों में लगाएं।
अपनी बिटिया को ये प्यार भरे तोहफे दें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों