
ऑयली बाल चिपचिपे होते हैं। इसके कारण चेहरे पर असर पड़ता है। ऑयली बालों के लिए बाजार में कई शैंपू मौजूद हैं, लेकिन हर बार इनके उपयोग से फायदा नहीं मिलता है। आप पानी में कुछ चीजें मिलाकर भी बाल धो सकती हैं। इससे ऑयली बालों की समस्या कम होगी।
पानी में ऐसा क्या मिलाए जो ऑयली बलों के लिए फायदेमंद हो, इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से बात की है। उन्होंने हमें बताया कि किचन में कुछ ऐसी चीजें होती है जिनका उपयोग खाने के साथ-साथ ब्यूटी में भी किया जा सकता है।

मेथी के दाने का इस्तेमाल खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। मेथी की तासीर काफी गर्म होती है। इसलिए सर्दियों के दौरान इसका सेवन करने से फायदा मिलता है। आप किचन के अलावा अपने हेयर केयर रूटीन में इसे शामिल कर सकती हैं।

ऑयली बालों के लिए आप नींबू का रस लगा सकती हैं। हालांकि, इसकी मात्रा का खास ध्यान रखें। अन्यथा इससे आपको परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:चिपचिपे बालों को कम करने के लिए फॉलो करें ये आसान नुस्खे
इसे भी पढ़ें:ड्राई और डैमेज बालों को शाइनी बनाते हैं ये 4 नेचुरल को-वॉश, आप भी करें ट्राई

गेंदे के फूलों की खुशबू बेहद अच्छी होती है। पूजा और घर को सजाने के अलावा आप इस फूल का इस्तेमाल बालों को वॉश करने के लिए भी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।