डिजाइनर आउटफिट और परफेक्ट मेकअप के बाद भी अगर आपका हेयरस्टाइल सही नहीं है, तो आप स्टाइलिश नहीं दिख सकतीं। वैसे तो आजकल काफी सारे हेयरस्टाइल पॉपुलर हैं मगर हेयर बन का ट्रेंड काफी इन है। हेयर बन बनाना आसान भी है और इससे आप खुद को डिफ्रेंट लुक भी दे सकती हैं। फिलहाल इस वीडियो के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप खुद से कैसे घर पर ही हेयर बन बना सकती हैं।
ब्रेडेड हेयर बन
इस हेयर बन को बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्रेडेड पोनिटेल बनाएं। इसके बाद पोनिटेल को राउंड शेप में घुमाएं और पिन से फिक्स करते जाएं। इस तरह आप बेहद आसानी से ब्रेडेड हेयर बन घर पर ही बना सकती हैं।
इजी टॉप नॉट हेयर बन
नाम की तरह यह बन बनाना भी बेहद आसान है। इस बन को बनाने के लिए सबसे पहले हाई पॉनीटेल बनाएं। फिर पोनीटेल को हेयर डोनट से बांधें और बालों के छोटे-छोटे पार्ट में डिवाइड करे। अब इन्हें ट्विस्ट करते हुए हेयर बन बनाएं।
सिंपल हेयर बन
अगर ऑफिस जाने के लिए जल्दी और एक अच्छा हेयर स्टाइल चाहिए तो आपको सिंपल हेयर बनाना चाहिए। इसके लिए आपको बालों में नॉर्मल पोनीटेल बनानी चाहिए और उसके बाद उसमें थोड़ी बैक कॉमिंग करनी चाहिए बैक कॉमिंग के बाद उन बालों को राउंड शेप में घुमाते हुए हेयर बन बनान चाहिए और पिन से बालों को फिक्स करना चाहिए।