herzindagi
image

Hair Growth: रसोई में मौजूद ये 4 चीजों में है ऐसा जादू, जो बढ़ा सकता है बालों की ग्रोथ

 घने, लंबे और खूबसूरत बाल हर महिला का सपना होते हैं। कई महिलाओं की यह शिकायत होती है कि उनके बाल लंबे नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ग्रोथ बढ़ाने के लिए एक बेस्‍ट घरेलू नुस्‍खा यहां पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2025-02-05, 13:27 IST

महिलाओं को अपने बालों से बहुत प्रेम होता है। यह न केवल उनकी खूबसूरती बढ़ते है बल्कि इससे उनका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ता है। हालांकि, आजकल की व्‍यस्‍त जीवनशैली में महिलाओं के पास इतना वक्‍त नहीं होता है कि वो अपने बालों को ज्‍यादा संवार सके। ऐसे में बालों की उचित देखभाल के अभाव में वह बहुत जल्‍दी खराब होने लगते हैं। सबसे ज्‍यादा प्रभावित बालों की ग्रोथ होती है। यह शिकायत बहुत सारी महिलाओं को होती है कि बाल लंबे ही नहीं हो रहे हैं। वैसे तो आजकल बाजार में इतने सारे ट्रीटमेंट्स आ गए हैं, जो बालों की ग्रोथ को आर्टिफीशियली बढ़ा देते हैं। खासतौर पर हेयर एक्‍सटेंशन बहुत ही प्रभावशाली विधि है। मगर असली बालों की बात अलग ही होती है। ऐसे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी से जाना कि घर की रसोई में वो कौन सी चीजें हैं, जो हेयर ग्रोथ को बूस्‍ट कर सकती हैं। रेनू जी ने हमें एक बहुत ही आसान नुस्‍खा बताया है, जो न केवल बालों की ग्रोथ के लिए अच्‍छा है बल्कि यह नए बालों के विकास के लिए भी अच्‍छा है।

बालों की ग्रोथ के लिए खास तेल बनाने का तरीका

What-oils-make-your-hair-grow-long-1736841452415

आवश्यक सामग्री:

  • 1 कटोरी नारियल का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 10-15 करी पत्ते

तेल बनाने की विधि:

  • सबसे पहले नारियल तेल को एक कढ़ाई में डालकर हल्का गर्म करें।
  • इसमें मेथी दाना डालें और उसे अच्छी तरह पकने दें।
  • अब इसमें करी पत्ता डालें और धीमी आंच पर कुछ देर पकने दें।
  • जब मिश्रण हल्का भूरा हो जाए और खुशबू आने लगे, तो इसे गैस से उतार लें और ठंडा होने दें।
  • जब तेल ठंडा हो जाए, तो इसे छान लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
  • अब आपका खास हेयर ग्रोथ ऑयल तैयार है।

इसे जरूर पढ़ें-ये आदतें सुधार सकती हैं आपकी हेयर ग्रोथ, आप भी अपनाएं

बालों में तेल लगाने का सही तरीका:

  • सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू से धोकर अच्छी तरह सुखा लें।
  • अब इस तेल को अपने स्कैल्प और जड़ों में अच्छी तरह मसाज करें।
  • अगर तेल बच जाए, तो इसे बालों की लंबाई पर भी लगाएं।
  • इसके बाद बालों को गर्म तौलिए से लपेट लें और 5 मिनट तक इसे लगाए रखें।
  • तौलिया हटाने के बाद इसे कम से कम 3 घंटे तक बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद हल्के शैम्पू से बालों को धो लें।

यह विडियो भी देखें

इस तेल को लगाने के फायदे:

curry-leaves-paste-with-yogurt-to-deal-with-pre-mature-greying-of-hair-1737614727853

1. बालों की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक

इस तेल में मौजूद नारियल तेल, मेथी और करी पत्ता बालों को जड़ों से पोषण देते हैं और हेयर फॉलिकल्स को एक्टिवेट करके नए बालों के विकास में मदद करते हैं।

2. बालों को मजबूती प्रदान करता है

मेथी दाना और एलोवेरा बालों को मजबूत बनाते हैं और स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। इससे बाल झड़ने की समस्या कम होती है।

3. डैंड्रफ की समस्या दूर करता है

अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है, तो यह तेल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। करी पत्ता और नारियल तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं।

4. बालों में चमक और नमी बनाए रखता है

एलोवेरा जेल बालों में प्राकृतिक चमक लाता है और उन्हें मॉइस्चराइज करता है, जिससे वे रूखे और बेजान नहीं लगते।

5. असमय सफेद बालों की समस्या को कम करता है

करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को असमय सफेद होने से बचाते हैं और बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखते हैं।

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए सही देखभाल और पोषण बेहद जरूरी होता है। बाजार में मौजूद केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बचकर यदि आप प्राकृतिक उपायों को अपनाएंगी, तो आपके बाल लंबे समय तक हेल्दी और खूबसूरत बने रहेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Strong Long Hair: लंबे और मजबूत बालों के लिए काम आएंगे उबले हुए चावल के साथ मिलाई ये चीजें, मिलेंगे कई फायदे और बढ़ेगी हेयर ग्रोथ

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी द्वारा सुझाया गया यह खास तेल बालों की ग्रोथ को तेज करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत, चमकदार और हेल्दी भी बनाता है। इसलिए, अगर आप भी अपने बालों को लंबा और घना बनाना चाहती हैं, तो इस नुस्खे को जरूर अपनाएं। इसके अलावा, संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीना भी बालों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।