बालों की देखभाल से जुड़े ढेरों सवाल हम महिलाओं के मन में आते रहते हैं। खासतौर पर बालों के झड़ने की समस्या को कैसे कम करें या फिर बालों को लंबा और घना कैसे बनाएं? हालांकि, ऑनलाइन माध्यम पर आपको बालों की देखभाल करने के लिए ढेरों टिप्स मिल जाएंगे।
यहां तक कि आपको बाजार में भी हेयर केयर के कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर आप जब तक इनका प्रयोग करेंगे तब तक ही आपके बालों पर इनका प्रभाव नजर आएगा लेकिन आप जैसे ही इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करेंगी वैसे ही प्रभाव खत्म हो जाएगा।
ऐसे में आप यदि किसी प्राकृतिक नुस्खे की तलाश में हैं, तो आपको नारियल के तेल के साथ गुलाब जल का प्रयोग करके देखना चाहिए। हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से इस विषय पर बात की है। वह कहती हैं, 'आपके बालों का टेक्सचर कैसा भी हो या फिर आपकी स्कैल्प ड्राई या ऑयली हो, नारियल का तेल हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद होता है। वहीं अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल बालों पर करती हैं तो यह भी आपको केवल फायदे ही पहुंचाता है।'
तो चलिए ब्यूटी मंत्रा सीरीज के तहत आज हम आपको बताते हैं कि गुलाब जल और नारियल का तेल आपके बालों के लिए कैसे फायदेमंद होगा।
इसे जरूर पढ़ें- डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- पानी में मिलाएं ये खास चीजें, बढ़ सकती है बालों की ग्रोथ
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।