उमस वाली गर्मी में भी चमकेगा चेहरा, हफ्ते में दो बार लगाएं ये 2 नेचुरल होममेड फेस पैक

Best homemade face pack for humid weather: यदि उमस वाली गर्मी में आपकी भी स्किन बेजान और ऑयली हो गई हैं, तो आज हम आपको दो ऐसे नेचुरल होममेड फेस पैक बताने जा रहे हैं। जिनको लगाने से आपकी त्वचा की खोई हुई रंगत दोबारा वापिस आ जाएगी और आपका फेस चमकने लगेगा।
tomato face pack recipe

गर्मियों से ज्यादा बारिश का मौसम परेशान करता है। दरअसल, इस मौसम में उमस बहुत बढ़ जाती है। जिसकी वजह से स्किन काफी चिपचिपी लगने लगती है। मानसून शुरू होते ही आपने देखा होगा बॉडी में पूरे दिन ऐसा लगता है मानो पसीना ही नहीं सूख रहा है। ऐसी में बहुत ज्यादा इरिटेशन भी होती है। सबसे ज्यादा स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स इसी सीजन में देखने को मिलती हैं। जैसे - रेशेज, खुजली, घमौरियां, दाने, डेड स्किन और ऑयली स्किन। बरसात के मौसम में हाथ-पैरों के साथ फेस की स्किन भी बहुत ज्यादा बेजान और डल हो जाती है। जिसकी वजह से फेस बहुत काला नजर आने लगता है। उमस भर इस गर्मी में फेस पर कुछ लगाने का भी मन नहीं करता है और यदि कुछ लगा भी लिया जाए तो वो पसीने में बह जाता है।

अगर आपकी भी उमस वाले मौसम में फेस की स्किन डार्क हो गई है और आप अपनी स्किन को दोबारा ग्लोइंग बनाने के लिए सभी प्रोडक्ट्स यूज भी कर चुकी हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप स्किन की खोई हुई चमक को दोबारा वापिस लेकर आ सकती हैं। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में दो ऐसे फेस पैक बताने जा रहे हैं। जिनको लगाते ही आपका चेहरा कुछ ही दिनों में ग्लो करने लगेगा। आपको इन फेस पैक को हफ्ते में दो बार फेस पर अप्लाई करना होगा। आइए फिर जान लेते हैं इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास के बताए दो नेचुरल फेस पैक।

उमस वाली गर्मी में लगाएं ये 2 नेचुरल फेस पैक

आप इस ह्यूमिडिटी वाले मौसम में इस लेख में बताए जा रहे दो नेचुरल फेस पैक को बनाकर अपनी फेस की स्किन को चमकदार बना सकती हैं।

natural face pack

केले का फेस पैक की आवश्यक सामग्री

  • 1 पका केला
  • 1 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 2 बूंद नींबू

केले का फेस पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक केला लेकर उसे छीलकर ब्लेंडर जार में डालकर पीस लेना है।
  • अब इसको एक कटोरी में निकालकर उसमें शहद मिलाना है।
  • इसके बाद मुल्तानी मिट्टी डालकर फिर मिक्स करना है।
  • आखिर में थोड़ा गुलाब जल और नींबू की बूंद डालनी है।

banana face pack

  • सभी चीजों को मिक्स करके फेस वाश करने के बाद अप्लाई करें।
  • सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • आखिर में एलोवेरा जेल लगाएं।

टमाटर का फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री

  • 2 पके टमाटर का गूदा
  • 2 चम्मच चंदन का पाउडर
  • 1 चम्मच कॉफी
  • 1 चम्मच गुलाब जल

टमाटर का फेस पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको पके हुए टमाटर का गूदा निकाल लेना है।
  • अब इस पल्प को मिक्सर जार में डालें।
  • फिर इसमें आपको चंदन पाउडर डालना है।
  • इसके बाद अब कॉफी पाउडर को गुलाब जल डालकर मिक्स करें।

tomato face pack

  • इस फेस पैक को चेहरे को धोकर अप्लाई करें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद फेस को वाश कर लें।
  • आखिर में फेस पर गुलाब जल लगाएं।

ये भी पढ़ें:Mint Face Pack For Skin: अपनी स्किन टाइप के अनुसार पुदीने से बनाएं फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP