
आजकल बढ़ते प्रदूषण और टेंशन भरी लाइफ का सबसे ज्यादा असर हमारी हेल्थ, स्किन और हेयर पर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही बिजी लाइफस्टाइल की वजह से हम खुद पर ज्यादा ध्यान भी नहीं दे पाते हैं। ऐसे में हमारी हेल्थ के साथ त्वचा और बाल भी खराब हो रहे हैं। इन दिनों हर दूसरा व्यक्ति हेयर फॉल, डैंड्रफ, सफेद बाल, और फ्रिजी हेयर की समस्या से गुजर रहा है। इसके साथ ही, उचित पोषण न मिलने की वजह से बालों की ग्रोथ भी रूक गई है। ऐसे में हम बालों को खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाले तेल और शैंपू का सहारा लेते हैं और यह सभी केमिकल युक्त होते हैं। ऐसे में यह हमारे बालों को खराब कर सकते हैं।
इसी के चलते कुछ लोग घरेलू उपायों को अच्छा मानते है और इन्हीं तरीकों को अपनाते हैं। यदि आप भी अपने बालों को सुंदर बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस लेख में एक आसान सा घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने बालों की अच्छी तरह देखभाल कर सकती हैं। जिस चीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो हर किसी के घर में मौजूद होती है। आइए जान लेते हैं लगाने का तरीका। जिसके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है।
अधिकतर घरों में देसी घी का इस्तेमाल कुकिंग और पूजा में होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए भी देसी घी फायदेमंद होता है। घी में मौजूद विटामिन-ए, विटामिन-ई, प्रोटीन, और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व बालों के लिए लाभकारी होते हैं। यह बालों से जुडी कई प्रकार की समस्या को दूर करता है। यदि आप भी अपने बालों की तेजी से ग्रोथ चाहती हैं तो आज हम आपको देसी घी में कुछ चीजें मिलाकर लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से बालों में घी लगाना है हमेशा फायदेमंद

ये भी पढ़ें: बाल होंगे मजबूत अगर इन्हें धोने से पहले इस तरह इस्तेमाल करेंगी एलोवेरा जेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।