बाल होंगे मजबूत अगर इन्हें धोने से पहले इस तरह इस्तेमाल करेंगी एलोवेरा जेल

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल मजबूत हो तो आप इस आर्टिकल में एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं 

aloevera gel hair wash

Benefits Of Using Aloe Vera Gel On Hair : एलोवेरा जेल कई सारे गुणों से भरपूर है और त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी समस्या कम हो जाती है. वहीं अगर आप बालों को धोने से पहले इन पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो जहां आपके बाल शाइन करेंगे तो वहीं आपके बाल मजबूत भी होंगे. एलोवेरा जेल का किस तरह इस्तेमाल करें इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमें बताया हैं किस तरह से बालों को धोने से पहले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।

बालों के लिए फायदेमंद है एलोवेरा जेल

aloe vera gel

एलोवेरा जेल कई सारे गुणों से भरपूर है और इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरस और एंटीसेप्टिक गुण होते है। ये सभी गुण सेहत के साथ-साथ बालों के लिए फायदेमंद है. वहीं एक्सपर्ट के अनुसार, बालों पर आप एलोवेरा जेल को हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा जेल, नारियल तेल और बादाम रोगन तेल की मदद से आप हेयर मास्क बना कर बालों को मजबूत रखने के लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल, नारियल तेल और बादाम रोगन तेल का बनाएं हेयर मास्क

सामग्री

  • 1 एलोवेरा
  • 4 चम्मच नारियल तेल
  • 2 चम्मच बादाम रोगन तेल

hair mask for strong hair care

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एलोवेरा का पल्प निकालकर इसे पीस लें.
  • इसे एक कटोरी में डालें।
  • इसमें नारियल तेल मिलाएं ।
  • इसके बाद इसमें बादाम रोगन तेल मिलाएं ।
  • इस मिश्रण को स्कैल्प पर अप्लाई करें ।
  • इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

नोट : इस उपाय को आजमाने से बालों के बार पैच टेस्ट कर बालों को नुकसान न हो

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों को हफ्ते में 2 दिन ऑयलिंग करें।
  • तेल लगाने के बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर वॉश करें।
  • हफ्ते में 2 दिन हेयर मास्क का उपयोग करें।
  • सही म्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इस तरह रखें उनका ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP