बालों के लिए डिफरेंट हेयरस्टाइल क्रिएट करने के लिए अक्सर महिलाएं कर्ल लुक कैरी करना पसंद करती हैं। हालांकि, इसके लिए हेयर कर्लर का इस्तेमाल करना अच्छा विचार नहीं है, क्योंकि हीट आपके बालों को डैमेज कर सकती है। ऐसे में बालों को कर्ल करने का एक आसान तरीका है कि हेयर रोलर्स का इस्तेमाल करना। इनका इस्तेमाल लंबे समय से बालों को कर्ल करने के लिए किया जाता रहा है। इनकी पॉपुलैरिटी के कारण ही आजकल मार्केट में वैल्क्रो रोलर्स से लेकर फोम रोलर आदि कई टाइप के रोलर्स मिलते हैं।
लेकिन रोलर्स में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें। दरअसल, महिलाएं इसका इस्तेमाल तो करती हैं लेकिन उन्हें एक मनचाहा लुक नहीं मिल पाता। ऐसे में आप अगर इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करती हैं तो इससे आपको यकीनन काफी मदद मिलेगी-
हेयर टाइप के अनुसार चुनें रोलर्स
इन दिनों मार्केट में कई तरह के रोलर्स मिलते हैं और इसलिए महिलाएं बिना सोचे-समझे किसी भी रोलर को सलेक्ट कर लेती हैं। लेकिन एक परफेक्ट और फिनिश्ड लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने हेयर टाइप के अनुसार इसे सलेक्ट करें। मसलन, अगर आपके हेयर नेचुरली स्ट्रेट हैं और आप उसमें एक वॉल्यूम एड करना चाहती हैं तो ऐसे में फोम रोलर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह वेल्क्रो रोलर्स हर हेयर टाइप की महिला को सूट करते हैं।
रोलर्स से पहले ब्रश का करें इस्तेमाल
कुछ महिलाएं इस स्टेप को अनदेखा कर देती हैं। लेकिन वास्तव में इस पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना आवश्यक है। कुछ महिलाएं सीधे ही रोलर्स को अपने बालों में लगा लेती हैं, लेकिन इससे आपके कर्ल अधिक मैसी नजर आते हैं और उन्हें एक फिनिश्ड लुक नहीं मिलता है। इस उलझन से बचने का आसान तरीका है कि पहले आप अपने बालों की उलझन दूर करें। बालों को पहले ब्रश करें और फिर रोलर्स को यूज करें (बालों को ब्रश करने का तरीका)।
फोम रोलर्स को करें ओवरनाइट यूज्ड
रोलर्स में एक परफेक्ट और वॉल्यूम हेयर लुक के लिए इसे अधिक लंबे समय तक इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, वेल्क्रो रोलर्स को रातभर रखना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। लेकिन अगर आप फोम रोलर्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में आप उसे रात को सोने से पहले यूज करें और ओवरनाइट ऐसे ही रहने दें। फोम रोलर्स नरम और स्पंजी होते हैं, जिससे इन्हें पहनकर सोने में समस्या नहीं होती है। अगली सुबह आपके बाल आसानी से कर्ल लुक देंगे।
इसे जरूर पढ़ें:फेस रोलर से आपकी स्किन को मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे, जानिए
हीटेड रोलर्स के लिए जरूरी है हीट प्रोटेक्शन
इंस्टेंट हेयर कर्ल करने के लिए महिलाएं इन दिनों हीटेड रोलर्स का भी इस्तेमाल करने लगी हैं। यह आसान तरीके से आपके बालों को एक क्विक तरीके से वॉल्यूम और कर्ल देते हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आप हीट प्रोटेक्टेंट को अवश्य अप्लाई करें। भले ही आप कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, लेकिन फिर भी आपको यह समझने की जरूरत होती है कि यह आपके बालों पर हीट के साथ काम करते हैं। ये रोलर्स, चाहे कितने भी हल्के क्यों न हों, लेकिन फिर भी अगर हीट प्रोटेक्टेंट के बिना इनका यूज किया जाता है, तो यह आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं।(हीट के कारण डैमेज्ड हो गए हैं बाल तो इन टिप्स के जरिए डालें उसमें नई जान)
इसे जरूर पढ़ें:शॉर्ट हेयर की महिलाएं इन 6 तरीकों से बना सकती हैं पोनीटेल हेयरस्टाइल
ना करें यह गलती
कुछ महिलाएं हेयर रोलर्स का इस्तेमाल करते समय उसे बहुत टाइट ही हेयर को वापिस खींचने की कोशिश करती हैं। लेकिन वास्तव में हेयर रोलरको इस्तेमाल करने का यह तरीका सही नहीं है। ऐसा करने से आपको ना केवल अनकंफर्टेबल महसूस होगा, बल्कि इससे आपको सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik, pexels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों