herzindagi
aloe vera

कमज़ोर और झड़ते बालों का चाहिए समाधान, एलोवेरा और मेथी से बनाएं हेयर जेल

अगर आपके बाल काफी कमजोर हैं और लगातार झड़ रहे हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल और मेथी दाने की मदद से हेयर जेल बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-04-06, 08:30 IST

अगर आप आप अपने कमजोर व टूटते झड़ते बालों से परेशान हैं और इसके समाधान के लिए एंटी-हेयर फॉल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके थक चुकी हैं तो ऐसे में आप नेचुरल उपायों पर फोकस करें। ये ना केवल केमिकल फ्री होते हैं, बल्कि इससे बालों को कई फायदे मिलते हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी नेचुरल तरीके की खोज में हैं तो एलोवेरा और मेथी की मदद सेहेयर जेल बनाया जा सकता है। यह होममेड जेल काफी हाइड्रेटिंग होते हैं और इससे कमजोर बालों को एक मजबूती मिलती है। साथ ही साथ, इससे हेयर ग्रोथ में मदद भी मिलती है।

एलोवेरा आपकी स्कैल्प को गहराई से नमी देता है। इससे स्कैल्प को आराम मिलता है और रूसी की समस्या भी दूर होती है। वहीं दूसरी ओर, मेथी से बालों को प्रोटीन और ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे कमजोर बाल मजबूत बनते हैं और हेयर फॉल की समस्या से निजात मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको एलोवेरा जेल और मेथीदाने की मदद से हेयर जेल बनाने के तरीके के बारे में बता रही हैं-

एलोवेरा और मेथी के हेयर बेनिफिट्स क्या हैं

aloe vera

एलोवेरा बालों को गहराई से हाइड्रेट करने के साथ-साथ डैंड्रफ से लड़ता है। यह जड़ों से बालों को मजबूत बनाता है, जिससे उनका झड़ना कम होता है। साथ ही, इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो स्कैल्प को रिपेयर करके बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं। वहीं, मेथी में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही साथ, इससे कमज़ोर बालों को मज़बूती व शाइन दोनों मिलती है। यह स्कैल्प की सूखापन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं में भी मदद करता है।

यह विडियो भी देखें

एलोवेरा और मेथी का हेयर जेल कैसे बनाएं

एलोवेरा और मेथी का हेयर जेल बनाना काफी आसान है। आप इसे बेहद ही कम सामग्री की मदद से तैयार कर सकती हैं।

expert (16)

आवश्यक सामग्री-

  • 2 टेबलस्पून मेथी दाने
  • आधा कप एलोवेरा जेल
  • 1 कप पानी
  • 5-6 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल दृ लैवेंडर या रोज़मेरी, एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के लिए)

इसे भी पढ़ें- महंगे क्लीनर की छुट्टी! लेदर को चमकाने के लिए अपनाएं यह एलोवेरा जेल ट्रिक

हेयर जेल बनाने की विधि

  • हेयर जेल बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दानों को रातभर पानी में भिगो दें।
  • अब भीगे हुए मेथी दानों को पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें और फिर इसे छान लें ताकि जेल जैसा टेक्सचर मिले।
  • अब तैयार मेथी जेल को एलोवेरा जेल के साथ एक बाउल में अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इसमें इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। इससे बालों से काफी अच्छी खुशबू आती है।
  • अब इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
  • आप इसे एक सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

हेयर जेल का इस्तेमाल कैसे करें

aloe vera (2)

  • हेयर जेल को आप कई अलग-अलग तरीकों से अपने स्कैल्प केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। मसलन-
  • आप इसे हेयर मास्क के तौर पर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे करीबन 30-45 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • यह लीव-इन जेल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप इसे थोड़ी मात्रा लें और गीले बालों में मसाज करें ताकि फ्रिज़ कम हो और बाल मज़बूत हों।
  • स्कैल्प ट्रीटमेंट के लिए आप इसे रात भर बालों व स्कैल्प पर लगाकर रखें और अगली सुबह बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें- ड्राई फ्रिजी हेयर से पाना है राहत?  तो घर पर बनाएं एक्सपर्ट का बताया ये हेयर मास्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।