गर्मियों का मौसम आते ही बालों में कई तरह की दिक्कत होना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में बालों की एक्सट्रा देखभाल करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। बाजार में भी आपको एक से बढ़कर एक हेयर प्रोडक्ट मिल जाएंगे। गर्मियों के मौसम में मेरे बालों में भी बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती। मेरी स्कैल्प में बहुत पसीना आता है, जिससे बालों को शैंपू करने के एक दिन बाद ही मेरे बाल फिर से धोने लायक हो जाते हैं। ऐसे में एक ऐसे शैंपू की तलाश में थी जो मेरे स्कैल्प से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को रिमूव कर दें।
मैंने बहुत सारे अच्छे ब्रांड्स के शैंपू और हेयर केयर रेंज को इस्तेमाल करके देखा, मगर ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स मुझे नजर नहीं आए। आजकल में ब्यूटी गैराज प्रोफेशनल की फाइव स्टेप प्रोडक्ट सीरीज का इस्तेमाल कर रही हूं। इस प्रोडक्ट से मेरी न केवल ऑयली स्कैल्प की समस्या कम हुई है बल्कि डैंड्रफ, फ्रिजीनेस और दोमुंहे बालों की समस्या भी कम हो गई है।
इस प्रोडक्ट रेंज में मैं अब तक 4 तरह के शैंपू, कंडीशनर और हेयर वैक्सीन का इस्तेमाल कर चुकी हूं। आज मैं आपको बताऊंगी कि इस प्रोडक्ट की क्या खासियत है और इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए। मेरा प्रोडक्ट रिव्यू पढ़ने के बाद आप भी अगर इस प्रोडक्ट को ट्राई करना चाहती हैं, तो कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review:स्मूथ और शाइनी बालों के लिए ट्राई करें शैंपू और हेयर मास्क का यह कॉम्बो
प्रोडक्ट रेंज
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस डैंड्रफ डिफेंस शैंपू
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस डैंड्रफ डिफेंस वैक्सीन
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हेयरफॉल डिफेंस शैंपू
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हेयरफॉल डिफेंस वैक्सीन
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हाइड्रा सूद डिफेंस शैंपू फॉर ड्राई स्कैल्प
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हाइड्रा सूद डिफेंस वैक्सीन फॉर ड्राई स्कैल्प
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस ऑयल आउट शैंपू
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस ऑयल आउट वैक्सीन
- ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस सूदिंग हेयर एंड स्कैल्प कंडीशनर
दावे
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस डैंड्रफ डिफेंस शैंपू
यह शैंपू एक हर्बल फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है और स्कैल्प में सूदनेस आती है। यह एक डिटॉक्स शैम्पू है, जो स्कैल्प पर होने वाले ड्राई फ्लैक्स एवं बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करता है। इससे स्कैल्प में खुजली नहीं होती है। इस शैंपू की 200 एमएल की बॉटल की कीमत 1590 रुपये है।
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस डैंड्रफ डिफेंस वैक्सीन
यह हेयर वैक्सीन ड्राई और ऑयली किसी भी तरह की स्कैल्प पर लगाया जा सकता है। इसे लगाने के बाद डैंड्रफ की समस्या तो कम होती ही है, साथ ही यह हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है। यह वैक्सीन आपको बाजार में 640 रुपये में मिल जाएगी।
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हेयरफॉल डिफेंस शैंपू
बाल यदि झड़ रहे हैं, तो आपको यह शैंपू यूज करके देखना चाहिए। यह न केवल हेयर फॉल रोकेगा बल्कि आपके बालों को मोटा बनाएगा और वॉल्यूम भी बढ़ाएगा। इसमें मौजूद एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी इंग्रीडिएंट्स आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाएंगे। इस शैंपू की 200 एमएल की बॉटल की कीमत 1590 रुपये है।
इसे जरूर पढ़ें-आखिर क्यों डव कंपनी वापस बुलवा रही है अपने शैम्पू? हेयर केयर प्रोडक्ट्स और कैंसर से जुड़ा रिस्क
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हेयर फॉल डिफेंस वैक्सीन
शैंपू और कंडीशनर के बाद आपको इस वैक्सीन का इस्तेमाल करना है। इससे बाल जड़ों से मजबूत होंगे। आप हफ्ते में एक बार इस वैक्सीन का इस्तेमाल करें। इससे आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। यह वैक्सीन आपको बाजार में 640 रुपये में मिल जाएगी। यह वैक्सीन आपको बाजार में 640 रुपये में मिल जाएगी।
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हाइड्रा सूद डिफेंस शैम्पू फॉर ड्राई स्कैल्प
अगर आपकी स्कैल्प बहुत ज्यादा ड्राई है तो आपको इस शैंपू को ट्राई करके देखना चाहिए। यह आपकी स्कैल्प को हाइड्रेटेड और पीएच बैलेंच को बनाए रखता है। इस शैंपू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज भी आपके स्कैल्प की सेहत को दुरुस्त बनाए रखती है। इस शैंपू की 200 एमएल की बॉटल की कीमत 1320 रुपये है।
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस हाइड्रा सूद डिफेंस वैक्सीन फॉर ड्राई स्कैल्प
यह वैक्सीन आपकी स्कैल्प को डीप मॉइश्चराइज करती है और स्कैल्प को ड्राई होने से बचाती है। इसे आप स्कैल्प में लगाने के बाद कुछ देर के लिए स्कैल्प की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। यह वैक्सीन आपको बाजार में 640 रुपये में मिल जाएगी।
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस ऑयल आउट शैंपू
अगर आपकी स्कैल्प में बहुत अधिक ऑयल आता है, तो यह वाला शैंपू आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इसे रोजमैरी ऑयल और एलोवेरा जेल से तैयार किया गया है। इससे आपकी स्कैल्प अच्छी तरह से क्लीन होने के साथ ही ऑयल फ्री भी रहेगी। इस शैंपू की 200 एमएल की बॉटल की कीमत 1320 रुपये है।
ब्यूटी गैराज स्कैल्प सेंस ऑयल आउट वैक्सीन
अगर आपकी बालों की रूट्स में बहुत ज्यादा ऑयल आता है, तो आपको इस वैक्सीन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आएंगे और बालों की ग्रोथ भी इससे बढ़ेगी। यह वैक्सीन आपको बाजार में 640 रुपये में मिल जाएगी।
मेरा एक्सपीरियंस
मुझे यह हेयर केयर रेंज काफी अच्छी लगी है। मगर यह अन्य अच्छे ब्रांड की हेयर केयर रेंज से महंगी है। यदि आप हफ्ते में एक बार बालों को वॉश करती हैं, तो भी महीने भर में आपको प्रोडक्ट खत्म हो जाएगा। हो सकता है कि यह हेयर केयर रेंज आपकी पॉकेट पर ओवर बर्डन हो जाए। मगर आपको इस रेंज का इस्तेमाल करने के बाद रिजल्ट्स बहुत अच्छे मिलेंगे।
रेटिंग
4
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों