अमूमन घरों में चावल को भिगोने के बाद उसके पानी को फेंक दिया जाता है। मगर आप चाहें तो इसका इस्तेमाल स्किन ट्रीटमेंट के तौर पर कर सकती हैं। खासतौर पर जिन महिलाओं की त्वचा में बढ़ती उम्र के साथ कसाव खत्म हो रहा है, वह फर्मेंटेड राइस वॉटर का इस्तेमाल कर काफी हद तक त्वचा के ढीलेपन को दूर कर सकती हैं।
इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बातचीत की और जाना कि फर्मेंटेड राइस वॉटर का त्वचा पर इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं और इसे कैसे चेहरे पर यूज किया जा सकता है।रेनू माहेश्वरी कहती हैं, 'फर्मेंटेड राइस वॉटर त्वचा और बालों दोनों के लिए बहुत ही लाभदायक है।इससे केवल त्वचा में कसाव ही नहीं आता है बल्कि चेहरे में नई जैसी चमक भी आ जाती है।'
इसे जरूर पढ़ें: घर पर बनाएं 'राइस बॉडी स्क्रब' और पाएं यूथफुल त्वचा
रेनू जी बताती हैं, 'त्वचा पर फर्मेंटेड राइस वॉटर लगाने के फायदे अधिक हैं क्योंकि इसका पीएच स्तर त्वचा के पीएच स्तर से मैच करता है।' आप इसे आसानी से फर्मेंट कर सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं कैसे-
यह विडियो भी देखें
रेनू कहती हैं, 'एक आसान विधि यह भी है कि आप चावल को पका लें। उसमें से जो माढ़ निकले उसे पानी में मिला कर 2 दिन के लिए ढककर रख दें। अगर मौसम गर्मी का है तो 1 दिन में ही उसमें खमीर उठ आएगा। लेकिन बेस्ट तरीका चावल के पानी को फर्मेंट करने का यह नहीं है। इसके लिए आपको चावल को भिगो कर और उसके पानी में खमीर उठाने के लिए रखना चाहिए।'
इसे जरूर पढ़ें: DIY: चावल के पानी से धोएं चेहरा, स्किन होगी बेदाग़ और ग्लोइंग
रेनू कहती हैं, 'त्वचा अगर सेंसिटिव या ड्राई है तो फर्मेंटेड राइस वॉटर का डायरेक्ट त्वचा पर इस्तेमाल न करें।' इसके साथ ही रेनू फर्मेंटेड राइस वॉटर को त्वचा पर इस्तेमाल करने के दो आसान और असरदार तरीके भी बताती हैं-
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
फर्मेंटेड राइस वॉटर से जुड़े यह ब्यूटी हैक्स आपको अच्छे लगे हों, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।