करवा चौथ पर चांद-सा निखार पाने के लिए इन चीजों से करें फेशियल

अगर आप करवा चौथ के मौके पर चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं तो आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन चीजों से फेशियल कर सकती हैं। 
image

करवाचौथ पर जहां हर महिला बेस्ट आउटफिट की तलाश में होती है। तो, वहीं ये भी चाहती हैं कि इस मौके पर उनकी स्किन ग्लो करें। वहीं इस खास मौके पर अगर आप भी चांद-सा निखार चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताई गई चीजों से फेशियल कर सकती हैं। फेशियल करने के कौन सी चीजें उपयोगी इसके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमें कुछ चीजों के बारे में बताया जिनकी मदद से फेशियल करके चेहरे पर ग्लो आ सकता है।

एक्सपर्ट ने बताया कि कच्चा दूध, टी-ट्री ऑयल, एलोवेरा जेल, मुल्तानी मिट्टी, दही साथ ही शहद की मदद से आप फेशियल कर सकती हैं। ये सभी चीजें कई सारे गुणो से भरपूर है और इन सभी चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर ग्लो लाने के लिए किया जा सकता है।

इन चीजों की मदद से करें फेशियल

facial tips for skin care

सामग्री

  • 3 चम्मच कच्चा दूध
  • 3 चम्मच टी-ट्री ऑयल
  • 3 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच दही
  • 1 शहद

फेशियल करने के स्टेप्स

facial tips

  • कच्चे दूध से आप पहले चेहरे को साफ कर लें ताकि स्किन पर चिपकी हुई धूल-मिट्टी साफ हो जाए।
  • इसके बाद आप टी-ट्री ऑयल को टोनर की तरह इस्तेमाल करें और रुई की मदद से आप इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें। मसाज करने से चेहरा हाइड्रेटेड होता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है।
  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और दही लें और इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • चेहरे धोने के बाद फेस पर शहद अप्लाई करें।
  • 5 से 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते को 2 से 3 दिन करें।

नोट : इस आर्टिकल में बताए गए चीजों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सुबह और रात के समय चेहरे को अच्छी तरह साफ करें
  • चेहरे को मॉइश्चराइजर करें और इसके लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर का चुनाव करें।
  • किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
  • कोई भी घरेलू उपाय करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

इसे भी पढ़ें:Youthful Skin: उम्र बढ़ते ही त्वचा में दिखने लगे हैं एजिंग साइंस? आजमाएं चेहरे पर ये चीजें, कुछ ही दिनों में दिखेंगी जवां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP