आई मेकअप के दौरान महिलाएं आईशैडो के साथ प्ले करना काफी पसंद करती हैं। दरअसल, डिफरेंट शेड्स किसी भी महिला के लुक को पूरी तरह से बदल सकते हैं। अमूमन महिलाएं अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए आईशैडो अप्लाई करती हैं। लेकिन सिर्फ आउटफिट के आधार पर आईशैडो के शेड को लगाना ही पर्याप्त नहीं होता है, बल्कि आपको अन्य भी कई बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है।
मसलन, किसी भी महिला की स्किन टोन और आईशैडो को अप्लाई करने का गहरा कनेक्शन होता है। हर आईशैडो कलर सभी स्किन टोन की महिलाओं पर अच्छा लगे, यह जरूरी नहीं है। डार्क स्किन टोन और फेयर स्किन टोन की महिलाओं को अलग-अलग शेड्स का चयन करना चाहिए।
इतना ही नहीं, आपको आईशैडो लगाते समय अन्य भी कई बातों का ध्यान रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडरए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको फेयर स्किन टोन की महिलाओं को आईशैडो अप्लाई करने से जुड़े कुछ टिप्स के बारे में बता रही हैं-
सही तरह से करें ब्लेंड
जब आप आईशैडो लगा रही हैं तो यह सबसे बेसिक लेकिन महत्वपूर्ण टिप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जब भी आप आईशैडो को अप्लाई करें तो उसे अच्छी तरह ब्लेंड करना ना भूलें। जब आप आईशैडो को ब्लेंड करती हैं तो इससे आपका नेचुरल लुक निखरकर सामने आता है और आपकी आंखें बेहद ब्यूटीफुल लगती हैं।(परफेक्ट आईशैडो लगाना सीखें)
इसे जरूर पढ़ें-आईशैडो के भी होते हैं डिफरेंट टाइप, जानें किसकी क्या है खासियत
लाइट कलर को दें प्राथमिकता
यूं तो फेयर स्किन टोन की महिलाएं कई तरह के आईशैडो शेड(डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल) को लगा सकती हैं, लेकिन फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वह डार्क शेड्स को अवॉयड करें। आप रेड, डार्क पिंक जैसे कलर्स से दूरी बनाएं। दरअसल, अगर आप इसे अच्छी तरह ब्लेंड नहीं कर पाती हैं तो इससे आपके आई कलर काफी अजीब व अलग नजर आएंगे। फेयर स्किन टोन की महिलाओं की आई लिड पर लाइट, सॉफ्ट और न्यूट्रल कलर्स काफी अच्छे लगते हैं। यह आपकी आंखों को नेचुरल लुक देते हैं।
अगर चाहिए शाइनी लुक
अगर आप किसी खास अवसर या नाइट पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो यकीनन आप अपने मेकअप को एक शाइनी टच देना चाहेंगी। अमूमन इस स्थिति में महिलाएं आई मेकअप करते हुए ग्लिटर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आपका स्किन टोन फेयर है तो ऐसे में आप ग्लिटर की जगह डस्ट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। लाइट पिंक डस्ट फेयर स्किन टोन की महिलाओं को परफेक्ट टच देंगे। डस्ट आपके आई मेकअप में एक चमक तो एड करेंगे ही, साथ ही साथ आपके लुक को अधिक सॉफ्ट भी बनाएंगे।
अन्य जरूरी टिप
इसके अलावा भी फेयर स्किन टोन की महिलाएं आईशैडो लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। मसलन, जब भी आप आईशैडो लगाएं तो इसे अपनी आइज के बाहर ना निकालें, बल्कि क्रीज लाइन के अंदर ही रखें। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि आपका स्किन टोन फेयर है और इसे बाहर निकालने से वह अलग से विजिबल होंगे। जिससे आपका लुक गड़बड़ा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-ब्लैक ही नहीं, इन आईशैडो कलर से भी क्रिएट की जा सकती है स्मोकी आइज
अब आप जब भी अपनी फेयर स्किन टोन पर आईशैडो लगाएं तो इन टिप्स को अपने माइंड में अवश्य रखें ताकि आप एक परफेक्ट आई मेकअप लुक क्रिएट कर सकें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों