महिलाएं अपने आउटफिट्स तो आसानी से सेलेक्ट कर लेती हैं लेकिन उन्हें अपने मेकअप सेलेक्शन को लेकर थोड़ी दिक्कत होती है कि जैसे किस ड्रेस के साथ कैसा मेकअप करना अच्छा होगा या किस लिपस्टिक के साथ कैसा आई शैडो अच्छा लगेगा आदि। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं अपनी ड्रेस के हिसाब से अलग-अलग तरह के मेकअप करती हैं। कई महिलाओं को सिंपल मेकअप करना पसंद होता है इसलिए वह आई शैडो नहीं लगाती हैं। वहीं, कई महिलाओं को हैवी मेकअप करना बहुत पसंद होता है।
वह अपनी ड्रेस के हिसाब से आई मेकअप करती हैं। हालांकि, आई मेकअप आपकी ड्रेस के साथ-साथ आपकी लिपस्टिक पर भी निर्भर करता है जैसे- सिंपल लिपस्टिक लगाकर या फिर आईशैडो को अलग-अगल तरह से लगाकर आदि। लेकिन आईशैडो तभी अच्छा लगता है जब उसे लिपस्टिक के कलर के हिसाब से सही तरह से लगाया गया हो। इसलिए आज हम आपके साथ कुछ ट्रेंडी आईशैडो और लिपस्टिक के लेटेस्ट कॉम्बिनेशन लेकर आए हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
1- बकाइन आईशैडो और बेरी लिपस्टिक
अगर आप बकाइन आईशैडोलगा रही हैं तो इसके साथ आप बेरी लिपस्टिक का कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ आपके चेहरे पर बल्कि हर ड्रेस के साथ सूट करेगा। हालांकि, कई महिलाएं बकाइन आईशैडो को लगाना पसंद नहीं करती हैं क्योंकि यह कलर काफी पेचीदा होता है।
आप इसके साथ आईशैडो के डिफरेंट कलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसके साथ आप लिपस्टिक का बेरी कलर ही रखें क्योंकि यह कॉम्बो आपका पूरा लुक चेंज कर सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आपको परफेक्ट आईशैडो लगाना आता है, अगर नहीं तो जानें कैसे लगाएं
2- पर्पल आईशैडो और स्पार्कल ग्लॉस
इस समर पर्पल शैड काफी चलन में है क्योंकि इसे लगाने के बाद आंखों को न सिर्फ क्लासी लुक मिलता है बल्कि आप स्टाइलिश भी लगती हैं। हालांकि, आपको पर्पल आईशैडो में कई तरह के कलर मिल जाएंगे जैसे- लाइट पर्पल शेड, डार्क पर्पल शैड आदि। इसे आप अपने स्किन के कलर के हिसाब से डिसाइड कर सकती हैं। लेकिन पर्पल शेड के साथ आप स्पार्क ग्लॉस का कॉम्बो ट्राई करें यकीनन ये लिपस्टिक आपके लुक को एन्हांस करने का काम करेगी। (लंबे समय तक टिका रहेगा लिप ग्लॉस, अगर अपनाएंगी यह टिप्स)
3- गुलाबी आईशैडो और फ्यूशिया लिपस्टिक
अगर आप गर्मियों के मौसम में कुछ लाइट मेकअप करना चाहती हैं, तो आप पिंक कलर का आईशैडो ट्राई कर सकती हैं। पिंक कलर का आईशैडो न सिर्फ आपको क्लासी लुक देगा बल्कि आप कूल-सा महसूस करेंगी। वहीं, अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हैं, तो आप आईशैडो और लिपस्टिक का ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। यह कॉम्बो डे टाइम इवेंट के लिए एकदम बेस्ट है। हालांकि, यह कॉम्बिनेशन लहंगा या साड़ी के साथ काफी अच्छा लगेगा।
4- गोल्डन आईशैडो और रेड लिपस्टिक
अगर आप थोड़ा ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो आप गोल्डन आईशैडो और रेड लिपस्टिक का कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि ये कॉम्बिनेशन हर इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट है आप इसे हर ड्रेस के साथ मैच करके लगा सकती हैं। इसके लिए, आप अपना फेवरेट गोल्डन शिमर आईशैडो लें और अपनी आंखों पर लगा लें और फिर रेड कलर की लिपस्टिक लगा लें। यकीनन ये कॉम्बो आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-डीप स्किन टोन पर आईशैडो लगेगा बेहद ब्यूटीफुल, अगर लगाएंगी कुछ इस तरह
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और ये कॉम्बिनेशन आप जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)