Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ये आई मेकअप मिस्टेक्स बना सकती हैं आपके लुक को भद्दा

    मेकअप करने के लिए आपको सही तकनीक के साथ-साथ अपनी त्वचा के टेक्सचर को समझकर मेकअप करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-16,11:37 IST
    Next
    Article
    eye makeup mistakes in hindi

    हर शादी व फंक्शन के लिए हम मेकअप करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो इसमें आई मेकअप का रोल अहम होता है और खूबसूरत दिखने के लिए इसे मेकअप के जरिए आकर्षक बनाना भी उतना ही जरूरी होता है। वहीं कई बार हम जल्दबाजी और जानकारी कम होने के कारण आई मेकअप करते समय कई तरह की गलतियां कर देते हैं।

    अगर आप भी वही गलतियां कर रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी आई मेकअप मिस्टेक्स जिसके कारण आपका आई लुक भद्दा नजर आ सकता है ताकि आप इन गलतियों को अवॉयड कर सकें और फ्लावलेस मेकअप लुक पा सकें।

     

    लाइट-डार्क कलर कॉम्बिनेशन को समझना 

    light dark color

    कई बार हम और आप आई मेकअप करने के लिए डार्क और लाइट कलर के कॉम्बिनेशन को समझे बिना किसी भी तरह के कलर के आईशैडो का इस्तेमाल कर लेते हैं। बता दें कि इस कारण हमारा किया हुआ आई मेकअप बेहद भद्दा नजर आ सकता है और आपका पूरा लुक खराब कर सकता है।  (मस्कारा से जुड़े हैक्स)

     इसे भी पढ़ें : मस्कारा लगाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो आई मेकअप दिखेगा परफेक्ट

    कलर कॉम्बिनेशन को न समझना 

    ड्रेस के कलर से मैच करने के चक्कर में हम बिना सोचे-समझे आउटफिट के कलर के आईशैडो का इस्तेमाल कर लेते हैं। बता दें कि यह जरूरी नहीं होता है कि आप आउटफिट के कलर से मैचिंग ही आईशैडो लगाएं बल्कि आप आई शैडो के लिए अपने आउटफिट और स्किन कलर के कलर कंट्रास्ट को समझे और उसी हिसाब से ही आईशैडो के कलर को चुनें। (फेस शेप के अनुसार  करें कंटूरिंग)

     इसे भी पढ़ें : आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा

    आई बेस का इस्तेमाल न करना 

    eye base

    वहीं कई बार हम जल्दबाजी के कारण आई बेस का इस्तेमाल किए बिना ही सीधे आईशैडो को लगा लेते हैं। बता दें कि ऐसा करने से आंखों के ऊपर लगाया हुआ आईशैडो हाइलाइट होकर नजर नहीं आएगा और भद्दा नजर आने लगेगा। बता दें कि आई बेस को बनाने के लिए आप अपने स्किन टोन से मिलते-जुलते कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं और उसे लूज पाउडर की मदद से सेट कर सकती हैं।

     

    इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये आई मेकअप मिस्टेक्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi