Eye Mask: आंखों के नीचे मौजूद पफीनेस को दूर करने के लिए एक्सपर्ट की इन टिप्स को करें फॉलो

अक्सर हमारी आंखों के नीचे सूजन नजर आती है। जिससे चेहरा डल नजर आने लगता है।

tips to remove puffiness under the eyes
tips to remove puffiness under the eyes

चेहरे पर अगर कोई दाग-धब्बे या फिर डलनेस दिखने लगती है तो इसे देखकर हम काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका असर हमारी पर्सनेलिटी पर पड़ता है। खासकर तक जब हमारी आंखों के नीचे सूजन दिखने लगती है। इसका असर आंखों पर भी पड़ता है साथ ही चेहरा भी डल नजर आने लगता है। इसको दूर करने के लिए कई सारे नुस्खे आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप डॉ. गीतिका के बताए गए नुस्खे को ट्राई करेंगी तो इससे जल्दी ही छुटकारा पा सकती हैं। ये एक डर्मेटोलोजिस्ट हैं, जो ब्यूटी से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने आंखों की पफीनेस को दूर करने के लिए नुस्खा बताया है जिसको आप ट्राई कर सकती हैं।

आंखों की पफीनेस को दूर करने का तरीका (How To Get Rid Of Eye Puffiness)

Cucmber for eye puffiness

इसको दूर करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल करें ऐसा इसलिए क्योंकि खीरा स्किन को हाइड्रेट करता है साथ ही ठंडक पहुंचाता है। खीरे में हाई लेवल के एंटीऑक्सीडेंट जो त्वचा पर किसी तरह के दाग को दूर करने के लिए काफी अच्छा है। इसका इस्तेमाल हर कोई करना पसंद करता है। इस बार इसका इस्तेमाल आप आंखों की पफीनेस को दूर करने के लिए करें।

इस तरह करें इस्तेमाल (Tips To Reduce Puffiness)

  • इसके लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस की मदद से घिस लें।
  • अब कॉटन पैड लें और इसे दो हिस्सों में बांट लें।
  • फिर इस खीरे के रस में सभी कॉटन पैड को डीप करें।
  • एक एयर टाइट कंटेनर लें और उसमें इन सभी पैड को स्टोर करके फ्रिज में रख दें। आपको इसे 4-5 घंटे फ्रिज में रखना है।
  • इसके बाद अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट लगाने के बाद चेहरे को साफ कर लें।
  • इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकती हैं। इससे आपकी आंखों के नीचे पफीनेस की (पफी आई हैक्स) समस्या दूर हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान (Quick Home Remedies For Puffy Eyes)

Eye puffiness

  • जब भी आंखों के नीचे सूजन दिखे तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • बिना सलाह के किसी भी प्रोडक्ट या फिर घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल न करें।
  • कोशिश करें की जितना हो सके अपनी आंखों को आराम दें ताकि (आंखों की पफीनेस को दूर करने के टिप्स) सूजन कम हो सके।

नोट: किसी भी तरह की चीजों को अप्लाई करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP