बाजार में आपको एक नहीं बल्कि कई तरह के फेशियल ऑयल मिल जाएंगे, जिनका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करके आप अलग-अलग फायदे उठा सकती हैं। यूकेलिप्टस फेशियल ऑयल भी एक एसेंशियल ऑयल है, जो आपकी त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है।
बेस्ट बात तो यह है कि गर्मियों के मौसम में यूकेलिप्टस फेशियल ऑयल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसके गुण यही खत्म नहीं होते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जारिए यूकेलिप्टस फेशियल ऑयल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
अगर आप भी इस समर सीजन यूकेलिप्टस फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं, तो इस आर्टिकल का अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें- Gold Face Oil: सोने की तरह चमकदार बन सकता है आपका चेहरा, इस जादुई तेल का करें इस्तेमाल
क्या होता है यूकेलिप्टस ऑयल?
यूकेलिप्टस ऑयल को हिंदी में नीलगिरी का तेल भी कहा जाता है। आप इसका इस्तेमाल अकसर हाथों में मेहंदी लगाने से पहले करती होंगी। इस तेल में फ्लेवोनोइड्स और टैनिन सहित कई प्राकृतिक तत्व होते हैं। इस तेल को कई तरह के कॉस्मैटिक्स बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे क्लींजर, शॉवर जैल, ब्यूटी ऑयल और बाथ सॉल्ट जैसे प्रोडक्ट्स में पाएंगे। इस तेल की खुशबू तो अच्छी होती है, साथ ही त्वचा के लिए यह बहुत ही अच्छा होता है।
यूकेलिप्टस ऑयल के त्वचा के लिए फायदे क्या होते हैं?
इस तेल के त्वचा के लिए अनेक फायदे हैं, मगर हम आपको इस तेल कुछ बेहद महत्वपूर्ण फायदे बताएंगे-
- इस तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एनलजेसिक प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आपकी त्वचा पर कोई घाव हो गया है तो आप इस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह बहुत जल्दी घाव को हील करता है।
- यदि घाव के कारण आपको त्वचा में सूजन या फिर दर्द हो रहा है, तो उस लिहाज से भी यह तेल फायदेमंद हो सकता है।
- इसमें मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप अपनी फेशियल क्रीम में इस तेल की 2 से 3 बूंदे मिक्स करके लगा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा की ड्राईनेस कम हो जाएगी।
- यह फेशियल ऑयल सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से भी त्वचा को बचाता है। आपकी त्वचा यदि ड्राई है तो आप गुलाब जल के साथ इस तेल की 2 बूंद मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। यह मिश्रण सनस्क्रीन का ही काम करेगा।
- इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को डीप नरिश करते हैं और डैमेज त्वचा को रिपेयर भी करते हैं।

चेहरे पर कैसे करने यूकेलिप्टस ऑयल का इस्तेमाल?
- इस तेल को आप डायरेक्ट त्वचा पर न लगाएं। अगर आप रात में सोने से पहले इस ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको एलोवेरा जेल के साथ इसे मिक्स करना चाहिए।
- अगर आप सनस्क्रीन की तरह इस ऑयल का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो गुलाब जल या फिर नारियल के तेल के साथ इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
- आप अपने बॉडी लोशन या फिर फेशियल क्रीम में भी इसकी कुछ बूंदें मिक्स करके यूज कर सकती हैं।
किसे नहीं करना चाहिए यूकेलिप्टस ऑयल का प्रयोग?
यदि इस ऑयल के इस्तेमाल से आपकी त्वचा में खुजली, जलन या फिर इरिटेशन हो रही हैं तो इस तेल का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। बहुत अधिक ऑयली त्वचा वालों को भी इस तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
नोट- स्किन पैच टेस्ट किए बिना आपको ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों