herzindagi
easy ways to make face cream tips

Skin Care Tips: चेहरे की टैनिंग कम करने के लिए लगाएं ये मसाज क्रीम, जानिए इसे बनाने का तरीका

गर्मी के बढ़ने की वजह से चेहरे पर टैनिंग हो जाती है। जिसे सही करने के लिए जरूरी है कि आप होममेड चीजों को लगाएं।
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 17:01 IST

गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में अब तेज धूप और बदलते मौसम की वजह से चेहरे पर टैनिंग दिखने लगी है। इसे हटाने के लिए हम अक्सर कई सारे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई सारी ऐसे ट्रीटमेंट करवाते हैं जिसे कराने से लगता है कि टैनिंग कम हो जाएगी। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसके लिए बेस्ट है कि आप घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। इसके लिए टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने फेस क्रीम बनाने का तरीका बताया गया है। चलिए आपको भी इनके इस तरीके के बारे में बताते हैं।

फेस क्रीम बनाने के लिए सामग्री

Face Tanning clean

  • कॉफी-1 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल- 2-3 बूंदे

फेस क्रीम बनाने का तरीका

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

  • फेस क्रीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी लेनी है।
  • अब इसमें दही को मिक्स करना है।
  • इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल को मिक्स करना है। 
  • इसे अब अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट लगी रहने दें।
  • अब इसे पानी से साफ करें और सनस्क्रीन को इस्तेमाल करें।
  • इसको लगाने से आपकी स्किन टोन इवन नजर आएगी। साथ ही टैनिंग की समस्या भी कम हो जाएगी। (टैनिंग को दूर करने के तरीके)

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे के लिए फायदेमंद है बर्फ, इस तरह करें इस्तेमाल

फेस मसाज क्रीम के फायदे

Tanning Remove skin

  • इसको बनाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए आप टैनिंग के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। कई सारे लोग इसके स्क्रब बनाकर भी इस्तेमाल करती हैं ताकि टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सके। 
  • दही का इस्तेमाल भी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए भी आपको इसे जरूर लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन ज्यादा होता है जो स्किन को इवन रखता है साथ ही दाग धब्बे भी नजर नहीं आएंगे। इसलिए भी आपको इसे जरूर लगाना चाहिए। गर्मी के मौसम में दही फेस को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है।
  • एसेंशियल ऑयल आप चाहें तो चेहरे पर लगा सकती हैं। यह सिर्फ क्रीम को सॉफ्ट और खूशबू देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप भी इसे क्रीम में इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि स्किन हेल्दी नदर आएं।

यह विडियो भी देखें

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कॉफी का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • दही का इस्तेमाल आप ऑयली स्किन पर कम करें ताकि स्किन पर ज्यादा ऑयल नजर न आए।
  • स्किन पर अगर किसी तरह की एलर्जी या प्रॉब्लम है तो इसके लिए आपको चेहरे पर बिना एक्सपर्ट की सलाह के किसी भी चीज को नहीं लगाना चाहिए। (हेल्दी स्किन के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर वैसलीन लगाने का सही तरीका क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप के बताए गए नुस्खे को आप ट्राई करें। इससे स्किन हेल्दी रहेगी। लेकिन इसका असर दिखने में थोड़ा समय लगेगा। आप चाहें तो इसे अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।