Beauty Expert Tips: टैनिंग हो जाएगी कम, एलोवेरा जेल का इस तरह करें इस्तेमाल

चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए आप भी घर में लगे एलोवेरा जेल से यह होममेड ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स बनाएं। आर्टिकल पढ़ें और विधि जानें। 

aloe vera gel tanning removal tips hindi

जब हम स्किन केयर की बात करते हैं, तब एलोवेरा जेल का नाम सबसे पहले जहन में आता है। अच्छी बात यह है कि यह पौधा आपको हर घर में मिल जाएगा। इसकी पत्तियों से जेल निकालकर आप चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आयुर्वेद में एलोवेरा के पौधे को औषधि बताया गया है। त्‍वचा के लिए एलोवेरा के अनेक फायदे हैं। हम आपको पहले कई आर्टिकल में एलोवेरा जेल के फायदों के बारे में आपको बता चुके हैं। मगर आज हम आपको बताएंगे कि एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से आप टैनिंग कैसे दूर कर सकती हैं।

इस विषय पर हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से हुई है। वह कहती हैं, "एलोवेरा जेल त्‍वचा के लिए बहुत अच्छा मॉइस्चराइजर, ब्लीच और सनस्क्रीन का काम करता है। इसे आप चेहरे पर डायरेक्‍ट न लगाएं क्योंकि हर किसी की स्किन पर यह सूट नहीं करता है, मगर आप इसे विभिन्न चीजों के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होने के कारण एलोवेरा जेल त्‍वचा के रंग को निखारता है और डेड स्किन को रिमूव करता है।"

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में टैनिंग की समस्या होना बहुत ही आम बात है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रही हैं, तो केवल बाजार में मिलने वाली सनस्क्रीन के भरोसे न बैठें। आपको एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से इस समस्या को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। चलिए रेनू जी ने हमें जो नुस्खे बताएं हैं, वह हम आप से शेयर करते हैं।

aloe vera gel to remove skin tanning

  • एलोवेरा जेल में 3 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। कुछ देर आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इससे आपके चेहरे पर यदि टैनिंग है, तो वह दूर हो जाएगी।
  • आप एलोवेरा जेल में कॉफी पाउडर मिक्स करके चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं। हफ्ते में एक बार यदि आप ऐसा करेंगी, तो डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और त्‍वचा में निखार आ जाएगा।
  • एलोवेरा जेल में आप 1/2 छोटा चम्‍मच शहद मिक्स करके लगाएं। शहद में भी एलोवेरा जेल की तरह ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ यह त्‍वचा के लिए बहुत ही अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है। अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है, तो यह आपके लिए एक अच्‍छा विकल्‍प है।
  • एलोवेरा जेल में आप थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करके उसे टोनर की तरह चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपकी त्‍वचा में चमक भी आ जाएगी और टैनिंग भी कम हो जाएगी।
expert on tanning problem
  • एलोवेरा जेल में आप नारियल के तेल की 5 बूंद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा और दाग-धब्‍बे भी दूर हो जाएंगे।
  • एलोवेरा जेल में नारियल पानी और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। ऑयली स्किन वालों के लिए नुस्खा बहुत ही फायदेमंद होगा। इससे टैनिंग भी कम होगी और चेहरे पर ग्‍लो भी आएगा। इस नुस्खे से अतिरिक्त तेल भी चेहरे पर नहीं नजर आएगा।
  • अगर आपकी स्किन पर टैनिंग है और मुंहासे भी हैं, तो आपको एलोवेरा जेल में पानी मिक्स करके चेहरे पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से मुंहासे फैलाने वाले बैक्टीरिया नष्ट होंगे और स्किन पर कोई खराब प्रभाव नहीं पड़ेंगा।
  • एलोवेरा जेल से आप एंटी टैनिंग फेस पैक भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा जेल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस पैक बनाना होगा। ऑयली स्किन वालों के लिए यह होममेड फेस पैक बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। ड्राई स्किन वाले उसमें थोड़ा शहद भी मिक्स कर सकते हैं।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP