आज के समय में महिलाएं सिर्फ अपनी स्किन को ही पैम्पर नहीं करती हैं, बल्कि उन्हें अपने नेल्स की केयर करना भी उतना ही अच्छा लगता है। पर्याप्त देख-रेख के कारण नेल ग्रोथ पर सकारात्मक असर नजर आता है। हालांकि, अगर आपके नेल्स उतनी तेजी से बढ़ते नहीं है, तो ऐसे में महिलाएं फेक नेल्स की मदद से अपने नेल्स को ब्यूटीफुल दिखाने की कोशिश करती हैं। इन फेक नेल्स को रियल नेल्स पर लगाने के लिए नेल ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है।
यह नेल ग्लू काफी तेजी से सूखते हैं और इसलिए जब आप इन्हें लगाती हैं और अगर यह गलती से आपकी स्किन पर लग भी जाते हैं तो तुरंत ही सूख जाते हैं। ऐसे में इन नेल ग्लू को स्किन से रिमूव करने के लिए आपको कुछ टिप्स को अपनाने की जरूरत पड़ती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्किन से नेल ग्लू रिमूव करने के कुछ आइडियाज बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
साबुन और पानी की मदद से हटाएं नेल ग्लू
यह नेल ग्लू को रिमूव करने का एक बेहद ही आसान तरीका है। इस तरीके को अपनाकर आप कुछ ही मिनटों में नेल ग्लू को रिमूव कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि एक बाउल में थोड़ा गर्म पानी लें और उसमें लिक्विड सोप डालकर मिक्स करें। इस घोल में अपने हाथों को 15 मिनट के लिए या जब तक ग्लू निकलने में लगे, तब तक भिगोएं। इसके बाद आप आसानी से ग्लू को रिमूव कर पाएंगी। अब अपने हाथों को वॉश करें और अंत में, स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
पेट्रोलियम जेली से हटाएं नेल ग्लू
अगर आप नेल ग्लू को कुछ इस तरह रिमूव करना चाहती हैं कि उससे आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान ना हो, बल्कि आप उसे पैम्पर भी करें तो ऐसे में पेट्रोलियम जेली से बेहतर अन्य कोई उपाय नहीं होगा। इसके लिए, आप सबसे पहले प्रभावित स्थान पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। जब आप ऐसा करेंगी तो ग्लू आपकी स्किन से हटना शुरू हो जाएगी। आप स्किन की मसाज तब तक करें, जब तक कि यह खुद ब खुद पूरी तरह से निकल ना जाए। अब आप उस एरिया को साबुन और पानी की मदद से धोएं। अंत में, त्वचा की नमी को लॉक करने के लिए पेट्रोलियम जेली की एक पतली परत लगाएं। यह तरीका ना केवल नेल ग्लू को रिमूव करेगा, बल्कि इससे आपकी स्किन भी मॉइश्चराइज होगी। साथ ही स्किन में होने वाली खुजली व हल्की जलन से भी निजात मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें:हर लड़की को जरूर पता होने चाहिए यह पांच मैनीक्योर हैक्स
एसीटोन बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर से हटाएं नेल ग्लू
अगर आपके मेकअप बॉक्स में एसीटोन बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर है तो ऐसे में उसकी मदद से भी नेल ग्लू को रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए, बस आप एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवरमें डिप करें। अब इसे प्रभावित स्किन पर लगाएं। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। नेल ग्लू आसानी से रिमूव हो जाएगा। अंत में, अपनी स्किन को मॉइश्चराइज अवश्य करें।
इसे जरूर पढ़ें:अब Acrylic Nails को हटाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, जानें इन्हें घर पर हटाने का तरीका
नमक से रिमूव करे नेल ग्लू
यह भी नेल ग्लू को रिमूव करने का एक आसान और घरेलू नुस्खाहै, जो बेहद ही प्रभावशाली है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है या फिर कहीं से चोट व खरोंच लगी है तो यह तरीका ना अपनाएं। इससे आपको बहुत अधिक जलन व रैशेज हो सकते हैं। इस उपाय के लिए आप सबसे पहले नमक और पानी को मिलाकर एक थिक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को प्रभावित एरिया पर लगाएं और करीबन 30-60 सेकेंड तक मालिश करें। नमक को तब तक रगड़ते रहें जब तक कि ग्लू हटने लगे। अंत में, पानी की मदद से स्किन को वॉश कर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, pexels