Summer Makeup Tips: सनसेट आईज और ड्यूवी मेकअप में पाएं परफेक्‍ट समर पार्टी लुक, एक्‍सपर्ट से सीखें आसान मेकअप ट्रिक्‍स

जानें गर्मियों के लिए आसान मेकअप ट्रिक्स और  पाएं परफेक्ट सनसेट आईज और ड्यूवी मेकअप लुक। एक्सपर्ट टिप्स के साथ खुद को करें समर पार्टी के लिए इस तरह तैयार कि आप से नजर न हटा पाएं लोग।
summer makeup tricks

गर्मी के मौसम में तेज धूप, गर्म हवाएं, उमस, पसिना आदि सभी का असर हमारी त्‍वचा पर बहुत ही गहराई से पड़ता है। इस मौसम में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती जब हमें पार्टी में जाना होता है और मेकअप करते वक्‍त हम यही सोचते हैं कि किस तरह का मेकअप किया जाए कि वह ज्‍यादा लाउड भी न लगे और ग्रेसफुल लुक भी मिल जाए। जाहिर है, सुंदर दिखना हर महिला चाहत है और मेकअप हमारी ब्‍यूटी को इंहैंस करता है। इसलिए मैक्‍स फैक्‍टर के ट्रेनिंग विभाग की प्रमुख मोनिका खुल्लर हमें समर पाटी मेकअप के लिए कुछ बहुत ही आसान और अच्‍छे टिप्‍स दे रही हैं। वह कहती हैं, "गर्मियों में मेकअप स्किन पर टिका रहे यही मुश्किल होता है। ऐसे में अच्‍छे प्रोडक्‍ट्स के साथ सही मात्रा में प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना और खुद को एक अच्‍छा लुक दे पाना, इन सब में तालमेल बैठाना बहुत मुश्किल हो जाता है।"

अगर आप भी एक अच्‍छा समर मेकअप लुक तलाश रही हैं, जो आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकें, तो मौनिका द्वारा बताए गए मेकअप टिप्‍स पर फोकस करें और खुद पर यह लुक रीक्रिएट करने की कोशिश भी करें।

party makeup look

सनसेट आईज मेकअप

गर्मियों के मौसम में ईवनिंग और नाइट पार्टीज का ज्‍यादा क्रेज देखा गया है। ऐसे में अगर आपको ढलते दिन के किसी इवेंट, पार्टी या समारोह में हिस्‍सा लेना है, तो वॉर्म और सॉफ्ट शेड्स जैसे- ऑरेंज, पीच, गोल्ड और लिलैक का इस्‍तेमाल करें। इससे आपकी आंखें खूबसूरत दिखती हैं और चेहरा फ्रेश नजर आता है।

कैसे पाएं सनसेट आईज लुक :

  • आंखों पर हल्का कंसीलर या आईशैडो प्राइमर लगाएं ताकि रंग अच्छे से उभर कर नजर आएं ।
  • आई क्रीज लाइन पर हल्का ऑरेंज या पीच आई शैडो लगाएं।
  • आंखों के बाहरी कोने या‍नी आउटर कॉर्नर में डार्क ऑरेंज या बरगंडी शेड लगाकर आंखों को गहराई दें।
  • आंखों के सेंटर यानी आई बॉल्‍स पर गोल्ड या रोज गोल्ड शिमर लगाएं।
  • लोअर लैशलाइन पर लिलैक या पिंक शेड लगाकर अपने आई मेकअप लुक को पूरा करें।
  • सबसे आखिर में मस्‍कारा लगाएं और पलकों को वॉल्‍यूम दें। इतना कर लेने के बाद आपको आखों में हैवी लाइनर नहीं लगाना है।
lightweight makeup for summer

ड्यूवी स्किन मेकअप

गर्मियों में मैट फिनिश से ज्यादा ड्यूवी यानी निखरी और ग्‍लोइंग त्वचा अच्‍छी लगती हैं और इस लिए ड्यूवी मेकअप ट्रेंड में है। यह लुक न सिर्फ आपको फ्रेश दिखता है, बल्कि त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है।

कैसे करें ड्यूवी मेकअप:

  • सबसे पहले चेहरे पर हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
  • अब आप लाइटवेट और ल्यूमिनस फाउंडेशन या स्किन टिंट का चुनाव कर के बेस तैयार कर सकती हैं।
  • क्रीम-बेस्ड ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल कर के आप अपने फेस फीचर्स को थोड़ा उभार सकती हैं।
  • ब्लश के लिए कोरल या पीच शेड्स सबसे बेस्‍ट हैं। वहीं हाइलाइटर के लिए चैंपेन या गोल्डन शेड्स चुनें।
  • अब सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें और बेस को सेट करें। सिर्फ टी-जोन पर ही आपको पाउडर यूज करना है। बाकी चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें ताकि वह ग्लोइंग नजर आए।

लिप मेकअप

मेकअप का एक रूल है, एक बार में एक चीज को फोकस ही रखना चाहिए। ऐसे में जब आप आंखों और स्किन को हाइलाइट कर रही हैं तो होंठों को सटल रखें। डेट टाइम की पार्टी के लिए हमेशा ग्‍लॉसी और न्‍यूड शेड का चुनाव करें, वहीं आप पीच, कोरल, हल्‍के रंग के लिप कलर भी यूज कर सकती हैं। इससे आपको फ्रेश लुक मिलेगा। शाम की पार्टी में जा रही हैं तो बैरी लिप टिंट यूज करें यह आपको क्‍लासी लुक देगा।

गर्मियों में मेकअप को हल्का, ग्लोइंग और फ्रेश रखना जरूरी है। इसलिए ऊपर बताए गए मेकअप टिप्‍स को एक बार जरूर ट्राई करके देखें। इन टिप्‍स को फॉलो करके आप भी इस समर सीजन ग्लोइंग और फ्रेश लुक पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-फेयर स्किन पर खिल उठेगा मेकअप, बस आज़माएं ये ट्रेंडिंग टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP