पपीते से जुड़े यह ब्यूटी हैक्स आएंगे आपके बेहद काम

अगर आप अपनी ब्यूटी प्रॉब्लम्स से नेचुरल तरीके से छुटकारा पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप पपीते से जुड़े इन ब्यूटी हैक्स की मदद ले सकती हैं। 

easy papaya hacks
easy papaya hacks

हर महिला की इच्छा होती है कि उसकी स्किन नेचुरली दमकती रहे। अमूमन महिलाएं अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। यह ब्यूटी ट्रीटमेंट भले ही कुछ वक्त के लिए उनकी स्किन को ग्लोइंग बनाए, लेकिन वास्तव में इसके लिए काफी सारे पैसे खर्च करने की जरूरत होती है और वो भी बार-बार।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करें। ऐसे में पपीता आपके काम आ सकता है। पपीते में पपैन नामक एक एंजाइम होता है जो स्किन को हील करने के साथ-साथ कोलेजन को बूस्टअप करने में भी मदद करेगा। जिसके कारण यह झुर्रियों को कम करने और स्किन को अधिक स्मूद बनाने में मददगार होता है। इतना ही नहीं, यह स्किन की कई प्रॉब्लम्स को दूर करने में भी सहायक है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पपीते से जुड़े कुछ ब्यूटी हैक्स के बारे में बता रहे हैं-

ऑयली स्किन के लिए पपीता

Easy papaya beauty hacks

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आप पपीते की मदद से अतिरिक्त सीबम उत्पादन को कन्ट्रोल कर सकती है। आप इसे संतरे के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका रस प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करेगा। यह मास्क आपकी स्किन की रंगत में भी सुधार करेगा।

आवश्यक सामग्री

  • एक पका पपीता
  • संतरे के 5 से 6 वेजेज

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले पके पपीते को टुकड़ों में काट लें। (केवल 1 चम्मच शहद त्वचा पर ले आएगा जादुई चमक)
  • संतरे के वेजेज से रस निचोड़ें और कटे हुए पपीते के साथ मिक्स करें।
  • जब इसका एक स्मूद पेस्ट बन जाए तो अपनी स्किन को साफ करें।
  • अब आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, पानी की मदद से स्किन को धो लें।

फेस टाइटनिंग और लिफ्टिंग के लिए पपीता

पपीते में उच्च मात्रा में विटामिन ए और सी होता है, जो स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने में मदद करता है। इसके अलावा, पपीते में मौजूद फ्लेवोनोइड्स कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, जो त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ महीन रेखाओं को कम करता है।

आवश्यक सामग्री

  • एक अंडे की सफेदी
  • पके पपीते के टुकड़े

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में अंडे की सफेदी लें और उसमें पपीते को मैश करके मिक्स करें।
  • अब आप अपनी स्किन को क्लीन करें ओर फिर इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं।
  • इसे करीबन 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
  • अंत में, आप पानी की मदद से स्किन को वॉश कर लें।

सूखे और फ्रिजी हेयर के लिए पपीता

How to use papaya for beauty

अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं और उसके कारण बाल फ्रिजी होने लगे हैं तो ऐसे में आप पपीते से जुड़े इस हैक का इस्तेमाल करें।

आवश्यक सामग्री

  • पका हुआ पपीता
  • पका हुआ केला

इस्तेमाल करने का तरीका

  • आप अपने बालों की लेंथ के अनुसार पपीता और केला लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह मैश करें।
  • अब आप अपने बालों को जड़ से सिरे तक हाइड्रेट करने के लिए इसे बालों पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद आप मास्क को आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • मास्क लगाने के बाद इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए आप अपने बालों के चारों ओर एक गर्म तौलिया लपेटें।
  • अंत में, बालों को सामान्य रूप से धो लें।

तो अब आप भी पपीते से जुड़े इन ब्यूटी हैक्स की मदद लें और अपनी सभी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को अलविदा कह दें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP