किसी भी फंक्शन में जाना हो या रोजाना के लिए तैयार होना हो, हम सभी को मेकअप करना बेहद पसंद होता है और इसके लिए आजकल आपको इंटरनेट के जरिये काफी सहायता भी मिल जाएगी। नाइट पार्टी जैसे कॉकटेल या वेडिंग लुक की बात करें तो अक्सर इस तरह के बोल्ड लुक के साथ हम स्मोकी आई मेकअप करना पसंद करते हैं।
बता दें कि अगर आप बिगिनर हैं और स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि आपका लुक बिगड़ न जाये और आप खूबसूरत दिखाई दें। तो चलिए जानते हैं वो गलतियां जिन्हें भूलकर भी न करें अन्यथा स्मोकी आई मेकअप हो सकता है खराब।
लिपस्टिक के लिए किस तरह का शेड चुनें?
हर तरह की स्मोकी आई मेकअप लुक के साथ लिपस्टिक शेड अलग तरीके से चुना जाता है। वहीं अगर आप ब्लैक कलर की स्मोकी आई मेकअप लुक कर रही हैं तो लिप्स के लिए न्यूड कलर के लिप शेड को चुनें अन्यथा अगर आप ब्राउन या सटल कलर के आई मेकअप को करना चाह रही हैं तो लिप्स के लिए बोल्ड रेड या लुक के अनुसार कोई भी डार्क कलर को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान
स्मोकी आई मेकअप करने के लिए बेस मेकअप कैसा होना चाहिए?
बेस मेकअप ज्यादातर लुक में एक जैसे ही किए जाते हैं, लेकिन स्मोकी आई मेकअप करते समय आप बेस मेकअप के लिए ड्युई लुक को चुन सकती हैं। इस तरह के मेकअप लुक के साथ आप ब्लश के लिए न्यूड कलर या वार्म टेक्सचर वाले कलर को चुन सकती हैं। कोशिश करें कि आप बेस के लिए फुल कवरेज फाउंडेशन को चुनें और धीरे-धीरे कवरेज को बिल्ड करें।
इसे भी पढ़ें:बिगिनर्स को आई मेकअप करते समय इन कलर्स को करना चाहिए अवॉयड
स्मोकी आई मेकअप लुक करते समय इन बातों का रखें ख्याल
- मेकअप बिगिनर हैं तो ब्लैक कलर का इस्तेमाल जरा ध्यान से ही करें और कवरेज को धीरे-धीरे बिल्ड करें ताकि गलती न होने पाए।
- स्मोकी आई मेकअप के साथ आप आईलैश न बिल्कुल हल्की चुनें और न ही हैवी चुनें, बल्कि इसके लिए आप मीडियम साइज की लैश हेयर वाली आईलैश को चुनें।
- लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप ग्लॉस को होंठों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको स्मोकी आई मेकअप लुक को खूबसूरत बनाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों