हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत दिखें खूबसूरत दिखने की चाहत में वे कई प्रयास करती है। डस्की स्किन को सुंदर बनाने के लिए वह महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन भी डस्की है और आप अपने चेहरा की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए मेकअप करती है, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से कुछ टिप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से डस्की स्किन को खूबसूरत बना सकती हैं।
डस्की स्किन के लिए मेकअप टिप्स
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि डस्की स्किन पर मेकअप करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं, जैसे सबसे पहले कलर करेक्टर और फाउंडेशन चुने।
सही फाउंडेशन का चुनाव
मेकअप से पहले सही फाउंडेशन का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप ब्राउन या ऑरेंज टोन का फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकती है। यह सांवली स्किन वाली लड़कियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
कोरल शेड ब्लश का इस्तेमाल
आप कोरल शेड ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह शेड खासकर डस्की स्किन वाली लड़कियों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा आप आंखों का मेकअप करने के लिए ब्लैक कलर के लाइनर का इस्तेमाल कर सकती है। आईशैडो भी आप लाइट कलर की ही चुने।
यह भी पढ़ें:बदलते मौसम की वजह से हो रही है स्किन प्रॉब्लम, तो यह एक असरदार उपाय आप आजमा सकती हैं
वॉर्म टोन लिपस्टिक चुने
अगर आप लिपस्टिक के कलर को चुनने में कंफ्यूज है, तो वॉर्म टोन वाले लिपस्टिक डस्की स्किन वाली लड़कियां चुन सकती है। इस तरह के शेड्स आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे।
न्यूड शेड कंपैक्ट पाउडर
मेकअप के दौरान जब भी आप कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें, तो इसका न्यूड शेड ही रखें। न्यूड शेड वाले कंपैक्ट पाउडर आपके मेकअप को खास बनाने में बहुत मदद करेंगे। यह सभी टिप्स डस्की स्किन वाली लड़कियों के बेहद काम आएगी।
यह भी पढ़ें:स्किन की टाइटनेस को कायम रखेगा ये घरेलू उपाय, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों