जैसे-जैसे मौसम में बदलाव आता है उसी तरह हमारी लाइफस्टाइल में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। खासकर गर्मियों के मौसम में स्किन केयर रूटीन और कपड़े से लेकर हेयरस्टाइल बदल जाते हैं। इस मौसम में लंबे बाल अक्सर परेशानी का सबब बन जाते हैं। वहीं ऑयली बाल हो तो समस्या काफी बढ़ जाती है। क्योंकि ऑयली बाल चिपचिपे नजर आते हैं, ऐसे में समझ नहीं आता है कि उन्हें किस तरह से स्टाइल किया जाए जिससे स्टाइलिश लुक मिले।
समर सीजन में ऑयली हेयर को ओपन लुक नहीं दिया सकता है। अगर आप भी चिपचिपे बालों से परेशान हैं, तो यह लेख आपको जरूर पसंद आएगा। इस अर्टिकल में हम आपको कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने लुक में चार चांद लग सकती हैं।
लो पोनीटेल हेयरस्टाइल
समर सीजन के लिए लो पोनीटेल हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट माना जाता है। इसे बनाना काफी आसान है। साथ ही यह ऑयली बालों पर काफी अच्छा लगता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को अच्छे से कॉम्ब करें। इसके बाद बालों को सेंटर पार्टिंग करें। अब सारे बालों को पीछे ले जाएं और पोनीटेल बना लें। पोनीटेल में आप स्लीक या फिर वेवी लुक दे सकती हैं।
ट्विस्टेड रोप ब्रेड
इन दिनों चोटी हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाएं चोटियों को काफी पसंद कर रही हैं। इस हेयरस्टाइल की सबसे खास बात यह है कि इसे कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है। हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले हाई पोनीटेल बांध लें। इसके बाद इस चोटी को दो हिस्सों में बांट कर इसे ट्विस्ट करते हुए एक-दूसरे से लपेटे। लीजिए आपका हेयरस्टाइल बनकर तैयार है।
इसे जरूर पढ़ेंः फ्रिज़ी बालों के लिए सबसे आसानी से बन सकते हैं ये 3 हेयरस्टाइल
हाई बन
मेसी बन
मेसी लो पोनीटेल विद रिबन
Recommended Video
फिशटेल ब्रेड
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।