ठंडी और शुष्क हवा हमारी त्वचा को ड्राई करती हैं। वहीं, सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है जब एड़ियां फटने लगती हैं। हमारे पैरों में ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते हैं और यही कारण कि सही ढंग से पैरों को मॉइश्चराइज न किया जाए, तो पैर भी ड्राई होते हैं और समस्या बढ़ जाए तो एड़ियों के फटने की समस्या उत्पन्न होती है।
इसके अलावा कई मेडिकल स्थितियां जैसे फंगल इंफेक्शन, हाई ब्लड शुगर, हाइपोथायरॉइड, मोटापा, एजिंग के कारण भी एड़ियां फटती हैं।
अगर आपके पैर भी जरूरत से ज्यादा रूखे और भद्दे लग रहे हैं। अगर एड़ियां और अंगूठे के किनारे में दरार दिखने लगी है, तो जरूरी है कि आप पैरों का खास ख्याल रखें।
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, घर पर रखीं आम सामग्रियां भी आपके काम आ सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप हल्दी और मलाई की मदद से कैसे पैरों को सॉफ्ट रख सकती हैं और कैसे एड़ियों को राहत पहुंचा सकती हैं।
हल्दी में ऐसे गुण होते हैं, जो घाव को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके सूजन रोधी गुण सूजन कम कर सकते हैं। जीवाणुरोधी और कवकरोधी गुणों के कारण किसी तरह का इंफेक्शन नहीं होता है और हीलिंग स्पीड में होने लगती है। हीलिंग गुण त्वचा के पुनर्जनन को उत्तेजित करके क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत को तेज करता है। हल्दी का हल्का एक्सफोलिएंट प्रभाव डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है।
वहीं, मलाई की गहरी नमी ड्राई और फटी त्वचा में प्रवेश करके उसे हाइड्रेट और मुलायम बनाती है। इसकी मलाईदार बनावट दरारों को भरती है, खुरदुरे क्षेत्रों को स्मूथ करती है। इसमें आवश्यक विटामिन (ए, डी, ई) और प्रोटीन होते हैं जो त्वचा की मरम्मत करने के साथ उसे हील करते हैं।
यह विडियो भी देखें
मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, जिससे स्वस्थ त्वचा उभर कर सामने आती है। जब हल्दी और मलाई को मिलाया जाता है, तो वे फटी एड़ियों के लिए एक शक्तिशाली नुस्खे की तरह काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: फटी एड़ियों पर जादू की तरह काम करेंगे ये 2 घरेलू नुस्खे
यह मास्क त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, दरारें ठीक करता है और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
इस तरीके से आप एड़ियों को डीप हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। यह ट्रीटमेंट दरारों को ठीक करने के लिए रात भर काम करेगा।
इसे भी पढ़ें: फटी एड़ियों को बनाना है सॉफ्ट? सोने से पहले आजमाएं यह घरेलू उपाय और देखें असर
यह स्क्रब एड़ियों को पोषण और हाइड्रेट करते हुए मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है। इससे आपकी नई स्किन उभरकर दिखेगी।
हल्दी और मलाई की तरह ग्लिसरीन भी ड्राई त्वचा को नरिश करती है। आप ग्लिसरीन लगाकर काफी राहत पा सकते हैं। इन उपचारों को लगाने से पहले हमेशा अपनी एड़ियों को साफ करें और गंदगी या ड्राई त्वचा को हटा दें।
हां, यदि आपकी एड़ियां बहुत ज्यादा फटी हुई हैं, तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे में घरेलू उपाय न करके सीधा डॉक्टर को दिखाएं। अपनी त्वचा में कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट करना भी अति आवश्यक है।
हमें उम्मीद है कि ये ट्रिक आपके काम आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।