आलिया भट्ट का आइस वाटर फेशियल क्या वाकई करता है काम?  

स्किन पर बर्फ लगाना क्या वाकई किसी फेशियल की तरह है? स्किन पर इससे कोई एलर्जी तो नहीं होती है? क्या इससे किसी और को दिक्कत महसूस हो सकती है? 

What are the Benefits of ice facial

कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने एक इंस्टाग्राम लाइव पर अपने स्किन केयर रूटीन की जानकारी दी थी। आलिया के स्किन केयर रूटीन और मेकअप के दौरान उनके लिपस्टिक वाले बयान पर बहुत विवाद भी हुआ था, लेकिन एक और चीज थी जो इस दौरान वायरल हो गई थी। वो थी आलिया का आइस वाटर फेशियल जिसके मुताबिक उनकी स्किन के पोर्स को छोटे करने के लिए यह फेशियल बहुत उपयोगी साबित होता है। आलिया भट्ट की स्किन रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों में ही शाइन करती हुई दिखती है और ऐसे में उनका स्किन केयर रूटीन जानने में फैन्स को दिलचस्पी भी थी।

Dermafollix skin & hair transplant क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर आंचल पंथ ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने आलिया भट्ट के फेशियल को लेकर यह जानकारी दी कि आखिर कैसे यह स्किन को लेकर फायदेमंद भी हो सकता है और नुकसानदायक भी।

क्या है आइस वाटर फेशियल?

आपको बर्फीले पानी में अपना चेहरा एकदम से डिप करना है 5 सेकंड इसे रखना है और फिर निकाल लेना है। 10 सेकंड के ब्रेक के बाद 5 सेकंड इस प्रोसेस को दोबारा करना है। अगर कोई पूरे 5 सेकंड नहीं कर पा रहा है, तो आप अपनी क्षमता के हिसाब से इसे कर सकती हैं। हालांकि, इसे ज्यादा देर के लिए ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन में जलन या फिर स्किन बर्न भी हो सकता है।

skin care alia bhatt routine

इसे जरूर पढ़ें- डल स्किन पर आएगा गजब का ग्लो,आइस को चेहरे पर इस तरह से कीजिए इस्तेमाल

आइस वाटर फेशियल से कम होती है चेहरे की सूजन

अगर आपका फेस हमेशा स्वेल रहता है या फिर आप किसी कारण से बहुत ज्यादा थकी हुई हैं और आंखों के नीचे सूजन आ गई है, तो यह फेशियल काफी मददगार साबित हो सकता है। डॉक्टर आंचल के मुताबिक, यह इसलिए होता है क्योंकि ठंडे पानी में मुंह डालने से वेसोकंसट्रिक्शन (vasoconstriction) का प्रोसेस शुरू हो जाता है। यह वो प्रोसेस होता है जिसमें एकदम से तापमान में हुए बदलाव की वजह से चेहरे की ब्लड वेसल्स सिकुड़ने लगती हैं।

ब्लड वेसल्स या कोशिकाओं के सिकुड़ने से वैसा ही रिएक्शन होता है जैसा तब होता है जब हम शरीर के किसी हिस्से को कोल्ड कंप्रेस करते हैं और सूजन में कमी आती है। यही कारण है कि सीधे तौर पर चेहरे की सूजन और लालिमा को कम करता है।

क्या इस प्रोसेस से स्किन के टेक्सचर पर कोई फर्क पड़ता है?

डॉक्टर आंचल के मुताबिक, इस प्रोसेस को करने से स्किन पर लंबे समय के लिए कोई असर नहीं पड़ता है। अगर कोई सोच रहा है कि इससे स्किन टेक्सचर पर कोई असर पड़ेगा या फिर स्किन की अन्य समस्याएं जैसे एक्ने वगैरह ठीक होंगे, तो ऐसा नहीं है। यह फेशियल स्किन केयर के लिए जरूरी नहीं है और इसे रूटीन बनाने की तो बिल्कुल जरूरत नहीं।

ice facial for skin care

कब स्किन पर किया जा सकता है आइस फेशियल?

इसे आप हैवी मेकअप करने से पहले कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि टेम्परेरी तौर पर इसकी वजह से हमारे स्किन पोर्स छोटे हो जाते हैं जिसके कारण मेकअप ज्यादा बेहतर दिखता है और स्किन ज्यादा रेडिएंट लगती है। हालांकि, इसे करने से पहले अपने चेहरे को जरूर ठीक से साफ कर लीजिए।

इसे जरूर पढ़ें- अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई करें यह डिफरेंट फेशियल

किन लोगों को नहीं करना चाहिए आइस फेशियल?

ऐसे लोग जिनकी स्किन बहुत ड्राई हो रही है, जिनकी स्किन काफी इरिटेटेड रहती है, जिनकी स्किन से पपड़ी निकलती है उन्हें इस तरह के फेशियल को अवॉइड करना चाहिए।

क्या सीधे स्किन पर बर्फ लगाई जा सकती है?

नहीं इससे आपकी स्किन में जलन होगी और स्किन बर्न भी हो सकती है। बर्फ की तासीर हमेशा गर्म होती है और यह स्किन केयर रूटीन के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है। अपनी स्किन पर सीधे बर्फ लगाने से हमेशा बचें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP