herzindagi
hand mask for winter Main

विंटर में हाथ हो गए हैं ड्राई, तो ये DIY हैंड मास्क करें ट्राई

सर्दियों में अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ आसान DIY हैंड मास्क का इस्तेमाल करें।   
Editorial
Updated:- 2020-12-04, 17:52 IST

सर्दी का मौसम जहां हमारे चेहरे की त्वचा को रूखा और बेजान बना सकता है, वहीं हाथों की भी उचित देखभाल न करने पर हाथ रूखे और बेजान दिखाई देने लगते हैं। सर्दियों में जितना जरूरी चेहरे की त्वचा को नमी प्रदान करना है, उतना ही हाथों की नमी बनाए रखना भी है। आमतौर पर लड़कियां चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं और हाथों को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। जबकि हाथों की खूबसूरती कायम रखना भी आपके ब्यूटी रूटीन का ही एक हिस्सा है। हाथों में किसी अच्छी हैंडक्रीम के साथ यहां बताये गए आसान हैण्ड मास्क का इस्तेमाल करके हाथों की खूबसूरती को निखारा जा सकता है। ये सभी हैण्ड मास्क आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्रियों जैसे एवोकाडो, कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल,ओट्स, हनी, दही और लेमन का इस्तेमाल तैयार किये जा सकते हैं। 

एवोकाडो हैंड मास्क

avocado hand mask

आवश्यक सामग्री 

  • पका हुआ एवोकाडो- 1 
  • शहद -2 बड़े चम्मच
  • जैतून का तेल-1 बड़ा चम्मच 
  • दही- 2 बड़े चम्मच 

इसे भी पढ़ें: DIY: इस ईज़ी होममेड फुट मास्क से सर्दियों में बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती

 

बनाने और इस्तेमाल का तरीका 

  • मिक्सर में सारी सामग्रियों को एक साथ डालकर उनका पेस्ट तैयार कर लें। 
  • हैण्ड मास्क तैयार है। इसे हाथों में अप्लाई करने के लिए समान रूप से हथेली से लेकर कोहनी तक लगाएं। 
  • हाथों को किसी प्लास्टिक बैग या टॉवल से थोड़ी देर के लिए लपेट लें। 
  • मास्क सूख जाने पर हाथों को रगड़ते हुए पानी से मास्क साफ़ कर लें। 

ओट्स का हैण्ड मास्क 

oats hand mask

आवश्यक सामग्री 

बनाने का तरीका 

  • एक बड़े कटोरे में, सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। तैयार पेस्ट को धीरे से 2 - 3 मिनट के लिए एक हाथों में स्क्रब करें। 
  • हाथों को गुनगुने पानी से धो लें और हैण्ड क्रीम लगाएं।

लेमन शुगर हैंड स्क्रब

lemon sugar scrub

आवश्यक सामग्री

  • चीनी- 2 कप 
  • नारियल या जैतून का तेल-1/4  कप 
  • नींबू- 1 

इसे भी पढ़ें:अगर सर्दियों में बनने वाली हैं दुल्हन तो अपनी त्वचा का ऐसे रखें ख्याल, ट्राई करें ये DIY फेस मास्क

बनाने और इस्तेमाल का तरीका 

  • किसी बाउल में चीनी डालें और धीरे-धीरे इसमें तेल डालें इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 
  • इस मिश्रण में एक नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 
  • तैयार पैक को अच्छी तरह से हाथों पर लगाएं और सूखने पर रगड़ते हुए पैक को छूटें और हाथों को पानी से धो लें। 
  • हाथों में कोई भी हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजिंग क्रीम अप्लाई करें। 

 

ये सभी हैंड मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और हफ्ते में 2 या 3 बार आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।