स्प्रिंग में अपने होंठों का ख्याल रखने के लिए बनाएं ये फ्लोरल लिप बाम

स्प्रिंग सीजन में अगर आप अपने होंठों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको खुद घर पर फ्लोरल लिप बाम बनाकर इस्तेमाल करना चहिए।
homemade lip balm recipe

स्प्रिंग सीजन आते ही हम सभी के आउटफिट से लेकर स्किन केयर रूटीन में काफी बदलाव आ जाता है। इस मौसम में भी आपके होंठ अतिरिक्त देखभाल मांगते हैं। ऐसे में आप खुद घर पर ही लिप बाम बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। चूंकि मौसम स्प्रिंग का है तो ऐसे में आप फ्लोरल लिप बाम बनाने पर विचार करें। फूलों की मदद से बनने वाले ये लिप बाम ना केवल आपके होंठों को अतिरिक्त पोषण देते हैं, बल्कि रूखे व बेजान होंठों की समस्या को भी दूर करते हैं।

चूंकि, इन फ्लोरल लिप बाम में मॉइश्चराइज़िंग इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ये आपके होंठों की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। इन्हें बनाना भी काफी आसान है। आप फूलों के अलावा कुछ अन्य इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके खुद घर पर ही इन फ्लोरल लिप बाम को बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि स्प्रिंग सीजन में आप खुद घर पर ही फ्लोरल लिप बाम किस तरह बना सकती हैं-

गुलाब की मदद से बनाएं लिप बाम

floral lip balm

जब बात फ्लोरल लिप बाम बनाने की हो तो आप गुलाब का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं और इससे आपके होंठों पर कोई भी रूखापन नहीं आता। वहीं, नारियल का तेल आपके होंठों को गहराई से मॉइश्चराइज़ करके उन्हें मुलायम बनाए रखता है।

ये भी पढ़ें:लिप बाम से जुड़े इन मिथ्स को भूल से भी ना मानें सच

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच बीवैक्स
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्मच सूखे गुलाब की पंखुड़ियां
  • गुलाब एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें

लिप बाम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले बीवैक्स और नारियल के तेल को एक साथ डबल बॉयलर में पिघलाएं।
  • अब इसमें गुलाब जल, सूखे गुलाब की पंखुड़ियां और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण को एक छोटे कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें।
  • अब आप इसे हरदिन आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

जैस्मीन और शहद से बनाएं लिप बाम

जैस्मीन एसेंशियल ऑयल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आपके होंठों को प्रोटेक्ट करता है। वहीं, शहद आपके होठों को नमी प्रदान करता है और उन्हें हाइड्रेटेड रखता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच बीवैक्स
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 3-4 बूंदें जैस्मीन एसेंशियल ऑयल

लिप बाम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले डबल बॉयलर में, बीवैक्स और नारियल के तेल को एक साथ पिघलाएं।
  • अब इसे हीट से उतारें और इसमें शहद और जैस्मीन एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • अब इसे लिप बाम कंटेनर में डालें और इसे ठंडा होने दें।
  • आपका फ्लोरल लिप बाम बनकर तैयार है।

लैवेंडर और कैमोमाइल से बनाएं लिप बाम

lavander lip balm

लैवेंडर और कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल आपकी स्किन को सूंदंग अहसास करवाता है। साथ ही, शिया बटर और बादाम का तेल दोनों ही आपके होंठों को मॉइश्चराइज़र करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच बीवैक्स
  • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
  • 1 छोटा चम्मच बादाम का तेल
  • 5-6 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 5-6 बूंदें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • एक चुटकी सूखे लैवेंडर की कलियां

लिप बाम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले बीवैक्स और शिया बटर को एक साथ पिघलाएं।
  • अब इसमें बादाम के तेल में मिलाएं।
  • साथ ही एसेंशियल ऑयल और लैवेंडर की कलियां डालकर मिक्स करें।
  • छोटे लिप बाम टिन में डालें और जमने दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP