लिप बाम से जुड़े इन मिथ्स को भूल से भी ना मानें सच

होंठों की केयर करने के लिए हम सभी अक्सर लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे जुड़े ऐसे कई मिथ्स भी हैं, जिन्हें लोग सच मानते हैं। जानिए इस लेख में। 
truth revealed about lip balm

लिप बाम एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल हम सभी लड़कियां करना पसंद करती हैं। डेली यूज में जब हम अपने होंठों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं और मेकअप के बिना भी अधिक खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ऐसे में लिप बाम का इस्तेमाल करती है। यह सूखे व फटे होंठों को तुरंत नमी प्रदान करता है। शायद यही कारण है कि लिप बाम ने हम सभी के बैग से लेकर वैनिटी तक अपनी जगह बना ली है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लिप बाम आपके होंठों की बेहतर केयर करता है, लेकिन इससे जुड़े ऐसे कई मिथ्स हैं, जिन्हें लोग सच मानते हैं। जहां कुछ मिथ्स सच है तो कुछ बिल्कुल बेबुनियाद हैं। लेकिन लोग लिप बाम से जुड़ी कही-सुनी बातों पर ही भरोसा कर लेते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लिप बाम से जुड़े ऐसे ही मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथ 1- लिप बाम आपके फटे होंठों को रातों-रात हील कर सकता है

young-woman-applying-hygienic-lip-balm

सच्चाई- लिप बाम आपके होंठों को नमी प्रदान करता है। लेकिन अगर आप यह सोचती हैं कि लिप बाम की मदद से आपके होंठ रातों-रात हील हो जाएंगे तो आप गलत हैं। यह कोर्ठ जादू लिप बाम की छड़ी नहीं है। आपके होंठों को हील होने में समय लगता है, खासकर अगर आपके होंठ बहुत ज़्यादा फटे हुए हों। हालांकि, होंठों की हीलिंग प्रोसेस के दौरान लिप बाम उन्हें प्रोटेक्ट जरूर करता है। इसलिए, अपने होंठों को जल्दी हील करने के लिए आप हाइड्रेटिंग लिप बाम का लगातार इस्तेमाल करें और पर्याप्त पानी पीते रहें।

इसे भी पढ़ें-Lip Care Tips: होंठों का गुलाबीपन रहेगा बरकरार, घर पर बनाएं ये लिप बाम

मिथ 2- एसपीएफ वाला लिप बाम ज़रूरी नहीं है

सच्चाई- लिप बाम खरीदते समय अधिकतर लोग एसपीएफ पर ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि वे इसे उतना जरूरी नहीं समझते हैं। हालांकि, यहां आपको यह समझने की जरूरत है कि आपके होंठ आपकी स्किन के बाकी हिस्सों की तरह ही धूप से जल सकते हैं। समय के साथ, यह पिगमेंटेशन और यहां तक कि स्किन कैंसर का कारण बन सकता है। इसलिए, हमेशा एसपीएफ वाला लिप बाम ही चुनें। खासतौर से, अगर आप ज्यादा देर बाहर रहते हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।

मिथ 3- लिप बाम की जरूरत सिर्फ सर्दियों में ही होती है

सच्चाई- यह सच है कि ठंड का मौसम आपकी स्किन और होंठों के लिए काफी हार्श हो सकता है और इस दौरान आपको लिप बाम की बेहद जरूरत होती है। लेकिन गर्मियां भी आपके होंठों को उतना ही नुकसान पहुंचा सकती हैं। धूप में रहना, डिहाइड्रेशन और एयर कंडीशनिंग के कारण आपके होंठ रूखे हो सकते हैं। इसलिए, आप लिप बाम को हर मौसम में इस्तेमाल करें।

मिथ 4- टिंटेड लिप बाम आपके होंठों को रूखा बना देते हैं

close-beauty-portrait-woman-with-makeup-brown-lipstick

सच्चाई- यह लिप बाम को लेकर माना जाने वाला एक आम मिथ है। हालांकि, यह बात भी पूरी तरह से सच नहीं है। कुछ लिप बाम में आपके होंठों को रुखा बनाने वाले इंग्रीडिएंट्स हो सकते हैं, लेकिन कई टिंटेड बाम हाइड्रेशन और कलर का कॉम्बिनेशन होते हैं जो आपक ेहोंठों का बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं। इसलिए, जब भी आप टिंटेड लिप बाम खरीदें तो उसका लेबल जरूर देखें। हाइड्रेटिंग ऑयल या बटर के साथ मॉइश्चराइजिंग लेबल को देखकर ही लिप बाम लें।

इसे भी पढ़ें-कटे-फटे होंठ होंगे एकदम मक्खन जैसे सॉफ्ट, बनाएं ये 2 होममेड लिप बाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP